केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को देश के कमजोर और गरीब परिवारों के लिए आरंभ किया है। दरअसल यह एक स्वास्थ्य बीमा वाली योजना है जिसके माध्यम से लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बिल्कुल मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है। इस तरह से देश के कमजोर वर्ग के नागरिक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
ऐसे में जिन नागरिकों ने अपने आवेदन जमा किए थे तो अब आयुष्मान कार्ड लिस्ट को प्रकाशित किया गया है। अगर आपका नाम इस सूची में लिखा हुआ होगा तो ऐसे में आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से आप देश के लगभग सभी अस्पतालों में बिल्कुल फ्री में इलाज करवा पाएंगे।
तो यदि अपने आवेदन जमा किया है तो आपको तुरंत चेक करना चाहिए आयुष्मान कार्ड की लिस्ट को। पर आपको नहीं पता कि कैसे इस सूची को चेक किया जाता है तो इसके लिए आप हमारा आज का यह पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं। आज आपको हम आयुष्मान कार्ड लिस्ट को चेक करने के साथ-साथ इस योजना से संबंधित और भी कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
Ayushman Card List
हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना को चलाया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाता है। गरीब लोगों के लिए यह कार्ड एक पहचान पत्र की तरह काम करता है।
जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है इन्हें योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करने का मौका मिलता है। आपको जानकारी दे दें कि लाभार्थी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 500000 रूपए तक का बिल्कुल फ्री में उपचार करवा सकते हैं।
इस प्रकार से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के निवासियों को मौका मिलता है कि वे योजना के तहत आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। यदि अचानक से घर के किसी सदस्य को उपचार की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में अस्पताल में तुरंत रोगी को भर्ती करवाया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड योजना का उद्देश्य
आयुष्मान कार्ड देश के गरीब नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि गरीब लोगों को देश के सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस तरह से साल 2018 में आरंभ की गई आयुष्मान कार्ड की योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब नागरिकों को सस्ती और साथ में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं।
आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ
देश के जिन नागरिकों के पास आयुष्मान कार्ड होता है तो इन्हें इसके अंतर्गत जो फायदे मिलते हैं इनके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है –
- जिन नागरिकों के पास आयुष्मान कार्ड होता है इनको सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।
- योजना के तहत कार्ड धारक सरकारी और निजी अस्पतालों में बिल्कुल फ्री में रोग का इलाज करवा सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड को पूरे देश में मान्यता प्राप्त है इसलिए किसी भी अस्पताल से इलाज करवाया जा सकता है।
- गरीब निवासियों को आपातकालीन स्थिति में मदद मिलती है और पैसे ना होने के कारण उपचार सही से होता है।
- सरकार द्वारा आरंभ की गई सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का फायदा लेने में सहायता मिलती है।
आयुष्मान कार्ड योजना के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी है कि आवेदन देने वाले व्यक्ति में निम्नलिखित बताई गई सारी पात्रता हो –
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य है कि व्यक्ति भारत का निवासी हो।
- व्यक्ति का नाम अनिवार्य तौर पर सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 में लिखा हुआ होना जरूरी है।
- आयुष्मान कार्ड के लिए केवल वही देश के नागरिक पात्र माने गए हैं जो निम्न आय वर्ग के और गरीब परिवार के तहत आते हैं।
- ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सरकार द्वारा निर्धारित दायरे के अंतर्गत आती है।
आयुष्मान कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो तब आपको निम्नलिखित बताए गए दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र यदि जरूरी हो
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें?
यदि आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखनी है तो ऐसे में आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को दोहराना होगा –
- सबसे पहले आप आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर चले जाएं।
- यहां पर अब आप होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करके लॉगिन करें।
- अब अगले पेज पर आप विलेज वाइज बेनिफिशियरी लिस्ट का चयन करें।
- आगे आप योजना का नाम, राज्य का नाम, जिला ब्लॉक एवं गांव को दर्ज करें।
- जैसे ही आप मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट करेंगे तो आपके सामने एक नया पृष्ठ आएगा।
- यहां अब आपके समक्ष आयुष्मान कार्ड लिस्ट आ जाएगी आप इसे अब चेक करें और अपना नाम देखें।