ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि श्रमिक व्यक्ति या फिर छोटे तथा सीमांत किसान अपनी आय को अधिक स्तर पर विकसित करने के लिए कई प्रकार के सूक्ष्म व्यवसाय का संचालन करते हैं। बताते चले की ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले छोटे व्यवसायों के रूप में बकरी पालन का व्यवसाय सबसे प्रमुख है।
ग्रामीण क्षेत्र के बकरी पालन के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए तथा लोगों के लिए इस व्यवसाय में अधिक से अधिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा इसी क्षेत्र में बहुत ही अच्छी योजना का शुभारंभ किया गया है जो की बकरी पालन बिजनेस लोन योजना 2025 है।
बकरी पालन बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति बकरी पालन का व्यवस्था शुरू करना चाहते हैं परंतु उपयुक्त लागत नहीं है वे सभी सरकारी आधार पर अच्छा खासा लोन प्राप्त कर सकते हैं तथा इसी लोन राशि की मदद से बकरियों की खरीदारी करके व्यवसाय स्थापित कर सकते है।
Bakri Palan Business Loan 2025
बकरी पालन बिजनेस लोन का संचालन देश की विभिन्न बैंक की शाखों के द्वारा किया जा रहा है जिनमें लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार की लिमिट से लोन प्रदान किया जाता है। बता दें की युवा अपनी पसंदीदा किसी भी शाखा में जाकर इस लोन के लिए बहुत ही आसानी के साथ आवेदन दे सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन व्यवसाय की वृद्धि इसलिए हो रही है क्योंकि यह व्यवसाय कम लागत के आधार पर अधिक मुनाफा देने वाला साबित हो रहा है। बकरी पालन व्यवसाय के अंतर्गत लोगों के लिए कई प्रकार से लाभ मिलने वाला है जिसकी पूरी डिटेल आज हम आपके समक्ष रखने वाले हैं।
बकरी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए जो व्यक्ति सरकारी सहायता प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए आज हम लोन के बारे में पात्रता मापदंड तथा इसमें आवेदन करने की विधि भी बताएंगे जिसके लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।
बकरी पालन बिजनेस लोन के लिए पात्रता
सरकार के द्वारा बकरी पालन बिजनेस लोन के लिए पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से रखे गए हैं :-
- इस योजना के अंतर्गत केवल भारतीय मूल निवासी व्यक्ति ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता किसी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की हो।
- उसके परिवार की आय अधिक नहीं होनी चाहिए और ना ही कोई रोजगार का साधन हो।
- बकरी पालन व्यवसाय हेतु उसके पास एक एकड़ तक निजी जगह होनी जरूरी है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की होनी अनिवार्य है।
- बकरी पालन व्यवसाय के लिए उसके पास शपथ पत्र तथा प्रोजेक्ट होने जरूरी है।
बकरी पालन बिजनेस लोन के लिए लोन लिमिट
सरकारी निर्देश अनुसार संचालित बकरी पालन लोन स्कीम के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति के लिए बकरी पालन हेतु₹500000 तक का लोन बहुत ही आसानी के साथ मिल जाता है। इसके अलावा अगर भी यह व्यवसाय पहले से कर रहे हैं तथा बढ़ोतरी के आधार पर अधिक लागत के साथ व्यवस्था शुरू करना चाहते हैं तो भी लोन की लिमिट के के अनुशार 50 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते है।
बकरी पालन बिजनेस लोन में ब्याज दर
बकरी पालन व्यवसाय के अंतर्गत आमतौर पर अगर हम ब्याज दर की बात करें तो 7% से लेकर 10% तक की लागू है। इससे कम ब्याज दर के आधार पर आवेदक लिए गए लोन का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि इस लोन में कम ब्याज दरों के साथ लोन भुगतान हेतु सब्सिडी का प्रावधान भी किया गया है।
बकरी पालन बिजनेस लोन की विशेषताएं
बकरी पालन व्यवसाय के लिए दिए जाने वाले लोन की विशेषताएंनिम्न प्रकार से है :-
- बकरी पालन बिजनेस लोन नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए तथा व्यवसाय में बढ़ोतरी दोनों के लिए ही दिया जाता है।
- इस व्यवसाय में बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क की ही आवेदन कर सकते हैं।
- बकरी पालन व्यवसाय के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से संचालित है।
- बता दें की इस लोन के लिए भुगतान हेतु 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- यह लोन आवेदन की स्वीकृति के आधार पर डायरेक्ट आवेदक के व्यक्तिगत खाते में हस्तांतरित किया जाता है।
बकरी पालन बिजनेस लोन की भुगतान अवधि
बकरी पालन बिजनेस लोन के अंतर्गत भुगतान अवधि को भी निर्धारित किया गया है ताकि इस लोन का भुगतान निश्चित अवधि के अंतर्गत पूरा कर दें। पता तो चले की लोन के लिए न्यूनतम भुगतान अवधि 3 वर्ष तक की है तथा अगर अधिकतम भुगतान अवधि साथ वर्ष तक की लागू की गई है। लोन की लिमिट के आधार पर भुगतान अवधि अलग-अलग प्रकार से प्रदान की जाती है।
बकरी पालन व्यवसाय से मुनाफा
अगर आप भी बकरी पालन की व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं तथा इसी उद्देश्य से यह सरकारी लोन प्राप्त कर रहे हैं तो आपके लिए बता दें कि इस व्यवसाय में आपको काफी अच्छे स्तर पर मुनाफा होने वाला है। बताते चलें कि अगर सामान्य तौर पर आप 50 बकरियां तक का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपके लिए साल में तीन से ₹600000 तक का मुनाफा होगा।
उदाहरण तौर पर मीट मार्केट में बकरी के मीट की कीमत 300 से ₹600 तक प्रति किलोग्राम है इसके अलावा एक बकरी चार से पांच किलो तक के बीच में आराम से होती है। इसके अलावा आप बकरी के दूध,गोबर इत्यादि से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
बकरी पालन बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
बकरी पालन बिजनेस लोन के लिए आवेदन निम्न प्रक्रिया के मुताबिक कर देना होगा :-
- सबसे पहले बकरी पालन व्यवसाय के लिए उत्तम परियोजना तैयार करनी होगी।
- इसके बाद लोन के लिए आवेदन करने हेतु व्यावसायिक बैंकों से संपर्क कर लेना होगा।
- जिस बैंक में आवेदन करना चाहते हैं वहां से लोन के लिए फार्म प्राप्त करें।
- फार्म में जाने पर उसमें पूरी जानकारी दर्ज करते हुए आवश्यक दस्तावेजों को ऐड करें।
- इसके बाद लोन के नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए आवेदन जमा कर दें।
- पर्याप्त जानकारी सही होने पर लोन का आवेदन स्वीकृत होगा इसके बाद आपके खाते में लोन राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
I want loan for this business.
I want lon for this business
Yes
Yes
Mujhe chahiye
बकरी फार्म हेतु लोन चाहिए
Kk
Bakri palan3
Bakri palan bamman khiriya
Hi
हां
Sir I need a loan I have 2 goats
Farm
हां
Yes
Hello sir
Niraj Kumar
Prayag kumar vil khatnahi anti gaya bihar
Prayag kumar mob
Karna hai
Jeet masih
I want to bakri loan
Loan
Loankasamelgi
Mla loan pahije aahe got paln sathi
I am at present having seven goats, selling more than 15. I want to extend for which this loan will be much helpful.
Mughe chahiye kaise milega
Muze bakari palan karna hai
Isliye loan ki jarurat hai.
Mujhy bakri loan chahiye
I want to loan for business sir ( bakri business)
I want loan for this business.
Ji bakri laon chahiye
Bakri business
sir mai bahut pareshan ho chuka bank ka ja ka … Please help me sir
I want lone
Mujhe cahiye 5 lakh ko lone mai iska tarening bhi le chka hu
Mujhe bhi loan chahite
I need this loan plan
I need this loan plan
Bakri palan per loan chahie
I needed loan for dairy farm bbakri farm
Bakri palan के liye loan
Ramgopal khemkaranpur bassi Fatehpur mb
Hume bakri paln karne aata hai to hum. Bhi palan karege h
Hume bakri palan karna aata hai bamman khiriya
Lona
Anilkumar
Cow
Hi