जन्म प्रमाण पत्र के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे जो कि नवजात बच्चों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में कार्य करता है। सरकार के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र को प्रथम दस्तावेज के रूप में मान्यता देते हुए अभिभावकों के लिए स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि वे बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जन्म के बाद ही तैयार करवा लें।
बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक होने के कारण सरकार के द्वारा सरकारी अस्पतालों में जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र 21 दिनों के भीतर ही तैयार करवा दिया जाता है जिससे अभिभावकों के लिए काफी सुविधा होती है तथा उन्हें यह दस्तावेज बनवाने में परेशान भी नहीं होना पड़ता है।
अब बात आती है ऐसे अभिभावकों की जिनके बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जन्म के दौरान निश्चित अवधि के अंतर्गत नहीं बन पाए जिसकी चलते वह काफी परेशान हो रहे हैं। सरकार के द्वारा इस गहन समस्या का भी बहुत ही बेहतरीन उपाय खोजा गया है जिसके चलते अब बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र किसी भी समय तैयार करवाया जा सकता है।
Birth Certificate Apply Online
जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हैं उनके अभिभावकों के लिए स्वयं के द्वारा बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने हेतु ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर देना चाहिए। बताते चलें कि ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करने से उनके बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही कम समय में तैयार हो सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बच्चों के 1 वर्ष तक हो जाने के बाद भी आसानी के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। बताते चलें कि इस वेबसाइट पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने हेतु किसी विशेष परमीशंस की आवश्यकता भी नहीं होगी।
ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने जा रहा है अभिभावकों की सुविधा के लिए आज हम इस आर्टिकल में संबंधित सभी प्रकार की अनिवार्य जानकारी देने वाले हैं साथ में ही चरण बातें जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बताएंगे जो उनके लिए काफी सुविधाजनक होगी।
जन्म प्रमाण पत्र की विशेषताएं
जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाने के लिए लागू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- ऑनलाइन वेबसाइट पर बायोडाटा के आधार पर किसी भी उम्र के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है।
- ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत घर बैठे मोबाइल से आवेदन किया जा सकता है।
- इस प्रकार से आवेदन करने पर अभिभावकों के समय की बचत भी होती है।
- बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही कम दिनों में तैयार होकर स्थाई पत्ते पर डिलीवर कर दिए जाते हैं।
- ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी सबमिट किया जाता है जिसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क
वैसे तो ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार का अधिक साल पर लागू नहीं किया गया है हालांकि आवेदन सबमिट करने के लिए कुछ सामान्य भुगतान करना पड़ सकता है जो कि बच्चों के जन्म की अवधि के आधार पर तय होता है।
बता दें की जो अभिभावक अपने बच्चों के जन्म के 21 दिनों के भीतर आवेदन कर देते हैं उनके लिए केवल ₹10 का आवेदन साल्की लगेगा इसके अलावा 6 महीने तक आवेदन करने पर ₹30 पर तथा अधिकतम एक वर्ष या उससे बाद आवेदन करते हैं तो अधिकतम ₹55 या फिर ₹60 तक का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी
जो अभिभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र निश्चित समय के तौर पर नहीं बनवाते हैं उनके लिए निम्न आगामी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा :-
- नवजात बच्चों के लिए आंगनबाड़ी संबंधी टीकाकरण में समस्या आएगी।
- उनके लिए पोलियो की दवाई तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी अस्पताल सुविधा भी नहीं मिल पाएंगी।
- जन्म के डिलीवरी वाले पैसे भी जन्म प्रमाण पत्र न होने की वजह से रोके जा सकते हैं।
- जन्म प्रमाण पत्र न होने की वजह से बच्चों के स्कूल एडमिशन भी नहीं हो पाएंगे।
- इसके अलावा अन्य किसी सरकारी कार्यों में भी बिना जन्म प्रमाण पत्र की दिक्कत आ सकती है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले डिजिटल डिवाइस में आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
- अधिकार एक वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद होम पेज में साइन अप करने की आवश्यकता होगी।
- एक बार साइन अप हो जाने के बाद प्राप्त आईडी में पासवर्ड से आवेदन पत्र तक पहुंचाने के लिए लॉगिन करें।
- लॉगिन हो जाने के बाद स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूरी डिटेल को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा और आवश्यक विवरण सेलेक्ट करना होगा।
- आवेदन का कार्य पूरा करें और इसी क्रम में अभिभावक तथा बच्चों के अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अंतिम चरण में उपलब्ध अंकों का कैप्चा कोड दर्ज करते हुए सबमिट कर देना होगा।
- सबमिट करने के बाद आवेदन सक्सेसफुल होने तक इंतजार करें तथा इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।