वर्तमान समय में सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की नजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बनी हुई है क्योंकि सभी जल्दी से जल्दी 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को चेक करना चाहते हैं ऐसे में ऐसे सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए जानकारी है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्तमान समय में 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा दोनों का रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयार है।
वही तैयारी हो जाने की वजह से अब बहुत ही जल्द 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा दोनों के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से घर बैठे ही रिजल्ट को चेक कर सकेंगे और जान सकेंगे कि उन्हें बोर्ड की परीक्षा में कितने अंक प्राप्त हुए हैं साथ ही रिजल्ट को अपने डिवाइस में भी डाउनलोड किया जा सकेगा। ऐसे में जो भी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं वह संबंधित पूरी जानकारी ज़रूर हासिल करें।
CBSE Board Result Date
रिजल्ट से संबंधित सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि रिजल्ट 13 मई या 14 मई के दिन किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तारीख की पुष्टि करनी बाकी है और यह किसी भी समय की जा सकती है। इस बार 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षा में लगभग 52 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था और सभी की कॉपियों का मूल्यांकन तथा जरूरी कार्य पूरा हो चुका है जिसके चलते रिजल्ट जारी होते ही आसानी से रिजल्ट देख सकेंगे।
रिजल्ट जारी करने से पहले सभी विद्यार्थियों के लिए आधिकारिक रूप से रिजल्ट से संबंधित किसी भी समय घोषणा की जा सकती है जिसमें रिजल्ट जारी करने को लेकर निश्चित समय बताया जाएगा वही उस समय पर रिजल्ट जारी होने पर सभी विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर रोल नंबर, स्कूल नंबर तथा जन्मतिथि की जानकारी को दर्ज करके रिजल्ट को चेक करना होगा।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट
सीबीएसई के द्वारा दोनों बोर्ड कक्षाओ का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा ऐसे में दोनों ही कक्षा के विद्यार्थी एक साथ रिजल्ट को चेक कर सकेंगे पिछले दो वर्षों से लगातार दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है जिसमें वर्ष 2023 में रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था और वर्ष 2024 में 13 मई को जारी किया गया था। इससे पहले भी मई के महीने में रिजल्ट जारी किया हुआ है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पासिंग अंक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए पासिंग अंक निर्धारित किए हुए हैं जो की 33% है यह अंक प्रत्येक विद्यार्थी के लिए निर्धारित किए हुए हैं और पहले से जानकारी जारी की हुई है परीक्षा में शामिल होने वाले जो विद्यार्थी प्रत्येक विषय में 33% प्राप्त कर लेंगे वह परीक्षा में पास माने जाएंगे और अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे।
अगर एक या दो विषय में 33% से कम अंक मिलते हैं तो ऐसी स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसमें विद्यार्थी को 33% प्राप्त करने ही होंगे और प्राप्त करने पर विद्यार्थी परीक्षा में पास घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन्हें कम अंक मिले वह कंपार्टमेंट परीक्षा की जानकारी जरूर ध्यान में रखें।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की कॉपियो का पुनः मूल्यांकन
रिजल्ट में आने वाले अंकों से असंतुष्ट होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने कॉपियो के पून:मूल्यांकन को करवाने का ऑप्शन दिया है जिसके चलते दोबारा से कॉपियो का मूल्यांकन करवाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आवेदन करना होता है और कॉपियो का पून:मूल्यांकन हो जाने के बाद में जो भी अंक फाइनल होते हैं वही अंक अंतिम माने जाते हैं। और उनका ही रिजल्ट बनाकर दिया जाता है चाहे वह अंक ज्यादा निकले या कम।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कहाँ देखें
रिजल्ट बहुत जल्द आने वाला है ऐसे में सभी विद्यार्थी वर्तमान समय में रिजल्ट चेक करने के लिंक को सेव करके अपने पास रख सकते हैं। वही रिजल्ट चेक करने के लिए कोई एक लिंक नहीं है बल्कि अलग-अलग बहुत सारे लिंक है जिसमें आधिकारिक वेबसाइट का लिंक cbse.gov.in है। इस पर पहुंचकर आसानी से रिजल्ट चेक किया सकेगा साथ ही विद्यार्थी डिजिलॉकर की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा दोनों में से जिस कक्षा के रिजल्ट को चेक करना हो उसके लिंक पर क्लिक करें।
- इतना करके पूछी जाने वाली जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- अब सर्च से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।
- रिजल्ट प्रदर्शित होने पर रिजल्ट को डाउनलोड भी करना है और प्रिंटआउट भी निकलवा लेना है।