घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा है जिसके चलते नागरिकों को घरेलू गैस सिलेंडर को भरवाने को लेकर अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इस समस्या को देखते हुए ही सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर को उपयोग में लेने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए सब्सिडी का कार्यक्रम शुरू किया है जिसके माध्यम से घरेलू गैस सिलेंडर को भरवाने वाले नागरिकों को सब्सिडी की राशि प्रदान की जा रही है।
सब्सिडी मिलने की वजह से नागरिकों को गैस सिलेंडर कम कीमत पर मिल जाता है जिससे उन्हें गैस सिलेंडर को भरवाने को लेकर ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना होता है। सब्सिडी में गैस उपभोक्ताओं को ₹300 तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह सब्सिडी की राशि लंबे समय से प्रदान की जा रही है और अभी भी प्रदान की जा रही है ऐसे में जिन्होंने हाल ही में गैस सिलेंडर को भरवाया है वह सब्सिडी को जरुर चेक करें।
Gas Subsidy Check
वर्तमान समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और ऐसे में नागरिकों को महंगाई से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सब्सिडी का कार्यक्रम भी शामिल है। जिन शहरों में केवल ₹800 में गैस सिलेंडर मिलता है उन शहरों के नागरिकों को ₹300 तक की सब्सिडी मिलने की वजह से गैस सिलेंडर केवल ₹500 में ही पड़ जाता है।
ऐसे में महंगाई के इस दौर में गैस सब्सिडी का कार्यक्रम गैस उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रहा है अन्य नागरिक भी मिलने वाली गैस सब्सिडी को चेक करके तुरंत जानकारी को जान सकते हैं कि उन्हें गैस सब्सिडी की राशि प्रदान की जा रही है या नहीं और अगर नहीं मिल रही है तो ऐसे नागरिक भी संबंधित आवश्यक कार्य को पूरा करके गैस सब्सिडी की राशि को प्राप्त कर सकते है।
एलपीजी गैस सब्सिडी के लाभ
- सब्सिडी का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
- जिनके पास वर्तमान समय में गैस कनेक्शन नहीं है वह भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के चलते मुक्त में गैस कनेक्शन प्राप्त करके सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- सब्सिडी मिली है या नहीं इसकी जानकारी सभी नागरिक घर बैठे ही आसानी से चेक कर सकते हैं।
- सब्सिडी का लाभ पूरे वर्ष में 12 सिलेंडर पर प्रदान किया जाता है।
- पूरे साल सब्सिडी का लाभ लेकर ₹3600 तक की बचत की जा सकती है।
एलपीजी गैस सब्सिडी को प्राप्त करने हेतु जरूरी कार्य
गैस सिलेंडर को भरवाने से पहले बुकिंग करनी होती है जिसके लिए बुकिंग नंबर जारी किए हुए हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक जो भी घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर को भरवाते हैं उन्हें पहले बुकिंग नंबर पर कॉल करके सिलेंडर की बुकिंग जरूर करवा लेनी है। इतना करने के बाद कुछ दिन के अंतर्गत सब्सिडी की राशि बैंक खाते में मिल जायेगी।
जिन्हें बुकिंग नंबर पता नहीं है वह गैस कनेक्शन की डायरी पर देख सकते हैं साथ ही नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर वहां से भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा आवश्यक कार्य में गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्राप्त किया हुआ होना चाहिए क्योंकि इस योजना के तहत गैस कनेक्शन को प्राप्त करने वाले नागरिकों को ही सब्सिडी की राशि प्रदान की जा रही है।
एलपीजी गैस सब्सिडी का मोबाइल मैसेज
गैस सब्सिडी मिल जाने के बाद सभी लाभार्थियों को बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होता है जिसे चेक करके सभी नागरिक तुरंत जान सकते हैं की सब्सिडी की राशि मिली है या नहीं। हालांकि इसके लिए बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए। सब्सिडी को चेक करने का सबसे आसान और महत्वपूर्ण तरीका आगे स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा।
एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
- सब्सिडी चेक करने हेतु एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाए।
- अब वेबसाइट पर विभिन्न अलग-अलग प्रकार की गैस कंपनियों के फोटो तथा नाम देखने को मिलेंगे तो जिस कंपनी का गैस सिलेंडर उपयोग में लिया जा रहा है उसका चयन करें।
- इसके बाद जरूरी जानकारी को दर्ज करें।
- अब विभिन्न महत्वपूर्ण ऑप्शन में बुकिंग हिस्ट्री का ऑप्शन ढूंढकर इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के तुरंत बाद सब्सिडी मिली है या नहीं और कितनी मिली है इसकी जानकारी मिल जाएगी।
- सब्सिडी को चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है और आसानी से इस तरीके को अपनाकर सब्सिडी चेक की जा सकती है।