जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं तो इन सबके लिए आज हमारे पास एक काफी महत्वपूर्ण जानकारी है। बात यह है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट क्लास 4 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह अधिसूचना मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की तरफ से जारी की गई है।
तो जो उम्मीदवार एमपी उच्च न्यायालय में ग्रुप डी के पदों पर कार्य करने में रुचि रखते हैं तो वे अब अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा नहीं ली जाने वाली। अभ्यर्थियों का चयन दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के आधार से पूरा होगा।
तो यदि आप मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से होनी चाहिए। आज इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि हाई कोर्ट में ग्रुप डी के पदों हेतु शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया संबंधित उच्च न्यायालय ने क्या रखी है।
High Court Vacancy 2025
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की तरफ से ग्रुप डी कर्मचारी, लिफ्टमैन और ड्राइवर जैसे 78 खाली पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। तो ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आठवीं या फिर दसवीं कक्षा पास कर ली है और जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं इनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए उच्च न्यायालय की तरफ से 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस तरह से इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म 29 मई तक भर कर दे सकते हैं। अगर अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में किसी प्रकार का कोई सुधार करना है तो तब इसके लिए 29 मई से लेकर 1 जून तक का समय तय किया गया है।
हाई कोर्ट भर्ती के तहत पद विवरण
उच्च न्यायालय में जो नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके अंतर्गत निम्नलिखित 78 खाली पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं –
- ग्रुप डी कर्मचारी
- लिफ्टमैन
- ड्राइवर
हाई कोर्ट भर्ती के लिए शिक्षा योग्यता
जो उम्मीदवार हाई कोर्ट क्लास 4 भर्ती के लिए अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो ऐसे में हर पद के लिए न्यूनतम योग्यता उच्च न्यायालय की तरफ से निम्नलिखित निर्धारित की गई है –
- हाई कोर्ट क्लास 4 भर्ती के तहत वे सब उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं जिन्होंने आठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से पास की है।
- लिफ्टमैन के पद हेतु आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने दसवीं या फिर 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। साथ में उम्मीदवार को लिफ्ट चलाने का अनुभव होने के साथ-साथ वायरमैन लाइसेंस भी होना चाहिए।
- ड्राइवर के पद के लिए अनिवार्य है कि अभ्यर्थी ने दसवीं कक्षा पास कर ली हो। उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है और साथ ही हर प्रकार के वाहन को चलाने का अनुभव भी आवश्यक है। ऐसे अभ्यर्थी जिनको मैकेनिक के कार्य की जानकारी है इन्हें प्राथमिकता मिलेगी।
हाई कोर्ट भर्ती के लिए आयु सीमा
उच्च न्यायालय भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु उम्मीदवारों की आयु निम्नलिखित कुछ इस तरह से होनी आवश्यक है –
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर क्लास 4 भर्ती हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल तक होनी आवश्यक है।
जबकि संबंधित उच्च न्यायालय के द्वारा इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है।
आरक्षित वर्गों को इस भर्ती के अंतर्गत ऊपरी आयु में कई सालों की छूट प्रदान की जाएगी।
हाई कोर्ट भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
- इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों के द्वारा जमा किए गए आवेदन फार्म और सारे दस्तावेजों को चेक किया जाएगा और जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही होंगे और वे पात्रता मानकों को पूरा करते होंगे तो इन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- इसके बाद फिर चुने गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा जो 30 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अभ्यर्थियों की योग्यता, कार्य अनुभव और व्यावहारिक क्षमता को आंका जाएगा।
- साक्षात्कार में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवारों की मानसिक और शारीरिक स्थिति को चेक किया जाएगा जिससे कि यह पता चल सके कि उम्मीदवार पद पर काम करने के लिए योग्य है।
हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी के मुताबिक निम्नलिखित आवेदन फीस जमा करनी जरूरी है –
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को हाई कोर्ट क्लास 4 भर्ती हेतु 200 रूपए का शुल्क जमा करना है।
- जो अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी से संबंध रखते हैं इनके लिए एमपीएचसी ने आवेदन फीस 100 रूपए की रखी है।
हाई कोर्ट क्लास 4 भर्ती क्यों है विशेष
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती उम्मीदवारों के लिए अत्यधिक खास है जिसके पीछे मुख्य रूप से कारण निम्नलिखित हैं –
- यह सीधी भर्ती है और उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी।
- ऐसे अभ्यर्थी जो कम योग्यता वाले हैं इन्हें भी सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा।
- अभ्यर्थियों को सुरक्षित और स्थाई सरकारी नौकरी पाने का मौका प्राप्त होगा।
- उम्मीदवारों की जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर जैसे बड़े शहरों में नियुक्ति होगी।
हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती के लिए अपने आवेदन फार्म को जमा करना चाहते हैं तो इन सबको ऑनलाइन माध्यम से निम्नलिखित तरीका दोहराना होगा –
- सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय यानी एमपीएचसी की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां पर अब आपको नए रजिस्ट्रेशन में जाकर अपनी बेसिक जानकारी को दर्ज करना है और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को बना लेना है।
- इसके पश्चात आपको लॉगिन कर लेना है और अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म सही प्रकार से भरना है।
- आगे आपको अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आपकी श्रेणी के अंतर्गत जो भी शुल्क आप पर लगाया गया है इसे जमा करना है।
- अब आपको अपना हाई कोर्ट क्लास 4 भर्ती का आवेदन फार्म जमा कर देना है।
- ध्यान से अब आपको अपने आवेदन का प्रिंट निकाल कर रख लेना है।
Class 12th student