जन्म प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाते समय तथा विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करते समय पड़ती है। वही इस दस्तावेज की गणना सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में होती है और इसी कारण के चलते सभी माता-पिता को समय पर ही अपने नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र जरूर बनवा लेना चाहिए।
जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसे आसानी से बनवाया जा सकता है और ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम को अपनाकर जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं नागरिकों के पास जिस प्रकार की जानकारी होती है नागरिक उसी प्रकार से नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आवेदन करते हैं लेकिन आज इस लेख में ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर जानकारी बताई जायेगी।
Janam Praman Patra Apply Online
वर्तमान समय में नागरिकों के पास विभिन्न प्रकार के सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाले दस्तावेज मौजूद है जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड तथा इनके अतिरिक्त अन्य और भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद है और इन दस्तावेजों की आवश्यकता सभी को समय-समय पर पड़ती रहती है जिसके चलते सभी इन्हें कहीं ना कहीं आवश्यकता के अनुसार उपयोग में लेते रहते हैं।
ठीक उसी प्रकार जन्म प्रमाण पत्र भी बहुत ही ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला दस्तावेज है और किसी भी समय इसकी आवश्यकता पड़ जाती है। इसी वजह से अनेक माता-पिता जिनके पास जानकारी होती है वह तुरंत ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करके जन्म प्रमाण पत्र को बनवा लेते हैं ताकि उन्हें बाद में कोई भी समस्या देखने को ना मिले। ऐसे में जिन्होंने इस जरूरी दस्तावेज को नहीं बनाया है वह आगे जो जानकारी बताई जाएगी उसे फॉलो करके जरूर बनाएं।
जन्म प्रमाण पत्र में दी गई जानकारी
- बच्चे का नाम
- जन्म की तारीख
- जन्म का समय
- जन्म स्थान
- माता-पिता का नाम
- माता-पिता के आधार कार्ड की संख्या
- लिंग
- अस्पताल का नाम
- जन्म प्रमाण पत्र को जारी करने की तारीख
- अधिकारियों के हस्ताक्षर
- राज्य
- जिला
जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग
- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट इन सभी दस्तावेजों के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
- पढ़ाई करने के लिए आंगनवाड़ी स्कूल और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र को दिखाना होता है।
- आयु को साबित करने के लिए कहीं पर भी जन्म प्रमाण पत्र दिखाया जा सकता है।
- सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र को अपलोड करना होता है।
- नवजात शिशु के जन्म के दौरान अलग-अलग कार्यालय में बहुत ही ज्यादा जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।
- जन्म प्रमाण पत्र व्यक्ति के लिए पूरी जिंदगी काम आता है।
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बच्चे के नाम की पर्ची
- अस्पताल का जन्म से संबंधित प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
जन्म प्रमाण पत्र का उद्देश्य
भारत सरकार ने देश के अंतर्गत उम्र को लेकर अनेक महत्वपूर्ण नियम बनाए हुए हैं। ऐसे में नागरिकों के पास उम्र से जुड़ा कोई ना कोई दस्तावेज हो जिससे कि यह पहचान हो सके की नागरिक का जन्म कहां हुआ था किस तारीख को हुआ था तथा उम्र कितनी है। इस प्रकार की जानकारी पता चल सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही भारत सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने को लेकर प्रत्येक नागरिक के लिए नियम लागू किया जिसकी पालना सभी को करनी होती है।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर दिखने वाले जनरल पब्लिक साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नाम, लास्ट नाम, जन्म की तारीख आदि की जानकारी दर्ज करके नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें बच्चे के जन्म से जुड़ी जानकारी तथा संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- अब आवेदन फॉर्म के लिए मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें।
- इसके बाद कुछ राज्य के लिए फीस लागू हो सकती है तो लागू फीस का भुगतान करें।
- इतना करने के दौरान आवेदन को लेकर सबमिट का बटन देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा कि आवेदन हो चुका है तो कुछ इस प्रकार जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है।