केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा बालवाटिका और कक्षा 1 के प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई गई थी जिसके बाद में बच्चों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई यह लिस्ट 25 मार्च को जारी की गई जिसमें अनेक बच्चों का चयन हुआ है वहीं दूसरी तरफ अभी भी आवेदन करने वाले अनेक ऐसे बच्चे बाकी हैं जिनका चयन नहीं हो पाया है। ऐसे में उनके लिए दूसरी लॉटरी सूची महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
बच्चों के एडमिशन हेतु आवेदन करने वाले अनेक माता-पिता दूसरी लॉटरी लिस्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस लिस्ट को जारी करने को लेकर पहले से तारीख दी हुई है वहीं अन्य जानकारियां भी जारी की हुई है। ऐसे में सभी माता-पिता को यह लिस्ट जरूर चेक करनी है और नाम मौजूद रहने पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी है जिसके बाद में एडमिशन मिल जाएगा चलिए संबंधित प्रत्येक जानकारी हासिल करते हैं।
KVS 2nd Round Lottery Result
प्रतिवर्ष केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा बाल वाटिका और कक्षा 1 के लिए एडमिशन हेतु आवेदन मांगे जाते हैं और लॉटरी सिस्टम से बच्चों का चयन किया जाता है और इस बार भी ऐसा ही किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही पहली सूची जारी की गई है जिसके चलते वर्तमान समय में सभी अभिभावकों को सभी दस्तावेजों की जांच करवाने को लेकर तथा विद्यालय में प्रवेश के सभी जरूरी कार्य पूरे करवाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
अभिभावक समय अनुसार यह कार्य पूरा कर लेंगे उसके बाद में यह देखा जाएगा कि आखिर में केंद्रीय विद्यालय में कितनी रिक्त सीटें मौजूद है। और उसके अनुसार दूसरी लिस्ट तैयार करके दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी जिसके माध्यम से भी विद्यार्थियों का चयन होगा हालांकि रिक्त सीटें मौजूद रहने पर ही दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी।
केवीएस दूसरी लॉटरी लिस्ट जारी करने की तारीख
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दूसरी लिस्ट के लिए 2 अप्रैल 2025 की तारीख तय की हुई है ऐसे में इस तारीख को ही दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी। वहीं अगर दूसरी लिस्ट जारी करने के बाद भी रिक्त सीटें मौजूद रहती है तो ऐसी स्थिति में 7 अप्रैल 2025 को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। बताई जाने वाली इन सभी तारीख को अवश्य ध्यान में रखें।
वही लिस्ट जारी होने के बाद में लिस्ट को चेक करने की पूरी प्रक्रिया फॉलो करनी है और लिस्ट में नाम जरुर चेक कर लेना है साथ ही आवश्यक कार्य को पूरा करवा लेना है जिसके बाद में केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिल जाएगा और फिर केंद्रीय विद्यालय से बच्चे शिक्षा को हासिल कर सकेंगे।
केवीएस एडमिशन के लिए आवश्यक कार्य
दूसरी लिस्ट में नाम आने के दौरान एडमिशन का कार्य पूरा करना होगा जिसमें आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज केंद्रीय विद्यालय में जाकर जमा करने होंगे और उन्हें सत्यापित करवाना होगा। इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय के अनुसार तय की जाने वाली राशि का भुगतान करना होगा। जिनका नाम पहली लिस्ट में आ चुका है वह इस कार्य को वर्तमान समय में जरूर पूरा करें।
बाल वाटिका 2 एवं कक्षा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
एक नवीनतम सूचना और भी जारी की गई है सूचना यह है कि जो भी माता-पिता केंद्रीय विद्यालय में बाल वाटिका 2 या कक्षा 2 में अपने बच्चों को एडमिशन दिलवाना चाहते हैं वह 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू कर दी जायेगी। लेकिन ध्यान रहे अंतिम तारीख से पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लेना है। साथ ही आधिकारिक रूप से जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन से जानकारी जरुर जानें।
केवीएस सेकंड राउंड लॉटरी रिजल्ट कैसे चेक करें?
- दूसरी लॉटरी रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया में सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर बाल वाटिका या कक्षा 1 के एडमिशन की दूसरी लॉटरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद लिस्ट खुल जाएगी जिसमें चयनित बच्चों की जानकारी मौजूद रहेगी।
- अभिभावक को सूची में अपने बच्चों का नाम चेक कर लेना है और संबंधित जानकारी चेक कर लेनी है।
- इस तरीके से दूसरी लॉटरी रिजल्ट को चेक किया जा सकेगा।
- अगर केंद्रीय विद्यालय में भी लिस्ट उपलब्ध करवाई जाती है तो ऑफलाइन तरीके से भी लिस्ट देखी जा सकेगी।