लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त को जारी की जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा लाडली बहना योजना की 25वी किस्त को सभी महिलाओं के बैंक खाते में वितरित किया जाएगा।
इस तरह से लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रुपए की वित्तीय सहायता सभी जरूरतमंद महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी। राज्य की गरीब महिलाएं फिर इन पैसों की मदद से अपने बहुत से जरूरी कामों को पूरा कर पाएंगी। इसलिए अगर आप योजना की लाभार्थी हैं तो आपको योजना के अंतर्गत वित्तीय मदद जरूर मिलेगी।
परंतु बहुत सी महिलाएं ऐसी होंगी जिन्हें योजना के अंतर्गत किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा। तो इसलिए आपके लिए जान लेना जरूरी है कि आपको एमपी सरकार 25वीं किस्त का फायदा देने वाली है या नहीं। आज के इस लेख में हम आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि आप कैसे अपने भुगतान की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकती हैं।
Ladli Behna Yojana 25th Installment
एमपी सरकार अपने राज्य की सभी गरीब महिलाओं को वित्तीय मदद देने के लिए लाडली बहना योजना को चला रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि राज्य की ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक हैं इन्हें हर महीने 1250 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
यह पैसा पात्रता रखने वाली सभी राज्य की बहनों को प्रत्यक्ष रूप से बैंक खाते में पहुंचा दिया जाता है। आपको हम बताते चलें कि सरकार ने नियम बनाया है कि योजना के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख तक किस्त का पैसा महिलाओं को भेज दिया जाए। परंतु कुछ वजह से कई बार यह दिन आगे पीछे हो जाते हैं।
यहां आपको हम बता दें कि महिलाएं अब तक इस योजना के माध्यम से 24 किस्तों का लाभ लेने में सफल हो चुकी हैं। तो ऐसे में अब महिलाओं को 25वीं किस्त का फायदा भी जल्द मिल जाएगा। अगर किसी महिला को किस्त का पैसा नहीं मिलता है तो ऐसे में तुरंत अपने आवेदन की स्थिति को और पेमेंट की स्थिति को चेक करना जरूरी है।
लाडली बहना योजना 25वीं किस्त
मध्य प्रदेश की जो महिलाएं लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त की प्रतीक्षा में बैठी हुई हैं तो आज इन सबके लिए काफी खुशी का दिन होने वाला है। जल्द ही पात्रता के दायरे में आने वाली महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 25वी क़िस्त से नवाजा जायेगा
ऐसे में जब किस्त जारी कर दी जाएगी तो एमपी की महिलाओं को चाहिए कि वे अपने किस्त के स्टेटस को अवश्य चेक कर लें। ऐसा करके आपको यह पता चल जाएगा कि आपको भुगतान प्राप्त हो चुका है या नहीं। तो बस अब कुछ ही समय बाकी बचा है लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त के जारी होने में।
लाडली बहना योजना 25वीं किस्त के लिए पात्रता शर्तें
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त का फायदा केवल निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाली राज्य की महिलाओं को मिलेगा –
- केवल ऐसी महिलाएं ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं जिनकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक है।
- जरूरी है कि महिला मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- मध्य प्रदेश की महिला को तभी 25वीं किस्त मिलेगी जब इसके परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला सदस्य नहीं होगा।
- महिला स्वयं या फिर कोई और अन्य घर का सदस्य कभी भी सांसद या विधायक ना रहा हो।
- किस्त तभी प्राप्त होगी जब महिला के पास 5 एकड़ से कम जमीन होगी।
- महिला के पूरे परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- घर के सदस्यों के पास ट्रैक्टर के अलावा चार पहिए वाला वाहन ना हो और ना ही परिवार के सदस्य आयकर जमा करते हों।
- एमपी की ऐसी महिलाएं जो तलाकशुदा, विधवा, शादीशुदा या फिर अकेली हैं इन्हें 25वीं किस्त का लाभ प्राप्त होगा।
लाडली बहना योजना 25वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
आज 15 मई को जब लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी कर दी जाएगी तो मध्य प्रदेश की महिलाएं अपने किस्त के स्टेटस को निम्नलिखित तरीके का उपयोग करके चेक कर पाएंगीं –
- सर्वप्रथम आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब होम पेज पर आप आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाला विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करें।
- आपके सामने अब लॉगिन पेज आ जाएगा तो इसके लिए आप अपनी आवेदन संख्या या फिर सदस्य समग्र संख्या को दर्ज करें।
- आगे आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जो आएगा आप इसे सही प्रकार से दिए गए स्थान पर लिख दें।
- आगे आप खोजें वाला बटन दबा दें और यहां पर अब आपके सामने लाडली बहना योजना 25वीं किस्त का स्टेटस आ जाएगा।