LPG Gas New Rate: सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, सभी जिलों के नए रेट जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आज हम आपको बता दें कि इस राज्य में अब एलपीजी गैस के दाम में बदलाव देखने को आया है। यहां आपको हम जानकारी के लिए यह बता दें कि हाल ही में शुक्रवार वाले दिन घरेलू गैस के नए दाम की घोषणा की गई है।

तो ऐसे में आपको हम बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कुछ थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। तो ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपके लिए इन नए दामों को जान लेना काफी जरूरी है।

आज के इस लेख में हम आपको यह जानकारी देंगे कि शुक्रवार वाले दिन 17 मई को एलपीजी घरेलू गैस का दाम उत्तर प्रदेश में कितना हो गया है। इसके साथ ही आपको यह भी पता चलेगा कि यूपी के कौन से जिले में एलपीजी गैस सबसे अधिक कीमत में मिल रहा है और कौन से जिले में सबसे कम मूल्य में मिल रहा है।

LPG Gas New Rate

यूपी में एलपीजी गैस की कीमतों में अब बदलाव देखने को मिला है। बताते चलें कि 17 मई 2025 शुक्रवार को तेल कंपनियों की तरफ से राज्य के लिए नए मूल्य की घोषणा की गई है। इस तरह से ताजा खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के निवासियों को गैस सिलेंडर के लिए अब नए मूल्य को चुकाना पड़ेगा।

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। तो ऐसे में आपके लिए यह जान लेना अत्यंत आवश्यक है कि अब आपको कितने रुपए का भुगतान करके गैस सिलेंडर को खरीदना होगा। दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको अब सिलेंडर की खरीदारी के लिए तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित किए गए नए दाम चुकाने होंगे।

यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि अब उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों में एलपीजी गैस नए दामों में उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार से अब सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को नए मूल्यों के अनुसार ही गैस सिलेंडर के दाम को चुकाना होगा। लेकिन आपको अपने जिले के अनुसार ही घरेलू गैस के रेट को चुकाना होगा।

एलपीजी गैस का मूल्य उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए जारी

जैसा कि हमने आपको बताया कि 17 मई वाले दिन उत्तर प्रदेश में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं। इस प्रकार से उत्तर प्रदेश के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर सबसे कम कीमत में मिल रहा है जैसे गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर आदि। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर इस समय 850.5 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।

लेकिन अगर हम बात करें कि उत्तर प्रदेश के कौन से जिले में इस समय सबसे ज्यादा कीमत में रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। तो हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी घरेलू गैस की कीमत 937 रूपए की हो गई है। इस प्रकार से यहां पर सबसे ज्यादा मूल्य में एलपीजी गैस सिलेंडर मिल रहा है।

एलपीजी गैस नए रेट जारी हुए उत्तर प्रदेश के इन सभी जिलों में

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों के लिए एलपीजी गैस के नए दाम जारी किए गए हैं इन सबके नाम हमने निम्नलिखित लिस्ट में जारी किए हैं जिसे आप चेक कर सकते हैं –

जिलामूल्य (₹ या अंक)
आगरा864
अलीगढ़880
इलाहाबाद (प्रयागराज)905.5
अंबेडकर नगर925
औरैया886
आजमगढ़932.5
बागपत850.5
बहराइच907
बलिया933
बलरामपुर932.5
बांदा885
बाराबंकी891
बरेली871
बस्ती915
बिजनौर873.5
बदायूं870.5
बुलंदशहर869
चंदौली925
चित्रकूट922
देवरिया923.5
एटा884.5
इटावा885
फैजाबाद907
फर्रूखाबाद876
फतेहपुर868
फिरोजाबाद874
गौतम बुद्ध नगर850.5
गाजियाबाद850.5
गाजीपुर925
गोंडा910.5
गोरखपुर915
हमीरपुर878
हरदोई890
हाथरस862.5
जालौन879
जौनपुर925
झांसी887
अमरोहा867.5
कन्नौज884.5
कानपुर देहात868
कानपुर नगर868
कौशांबी905.5
कुशीनगर924
लखीमपुर खीरी888
ललितपुर916
लखनऊ890
महाराजगंज927
महोबा886.5
मैनपुरी876.5
मथुरा862
मऊ934
मेरठ850.5
मिर्जापुर916.5
मुरादाबाद873.5
मुजफ्फरनगर859.5
पीलीभीत887.5
प्रतापगढ़908
रायबरेली901
रामपुर879
सहारनपुर868
संत कबीर नगर915
भदोही916.5
शाहजहांपुर879
श्रावस्ती910.5
सिद्धार्थनगर932
सीतापुर901
सोनभद्र937
सुल्तानपुर907
उन्नाव889
वाराणसी916.5
कासगंज879.5
अमेठी907.5
संभल882.5
शामली858
हापुड़851

Leave a Comment

Join Telegram