मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा अपने राज्य के सभी होनहार छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप योजना को आरंभ किया गया है। दरअसल हर साल मेधावी विद्यार्थियों को एमपी सरकार प्रोत्साहित करती है और इसलिए इन्हें फ्री में लैपटॉप दिया जाता है।
योजना के अंतर्गत सरकार चाहती है कि मध्य प्रदेश राज्य में डिजिटल शिक्षा को बढ़ाया जा सके। ऐसे में जो 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो इन्हें बिल्कुल मुफ्त में लैपटॉप या फिर 25000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। तो ऐसे में अब इस साल भी होनहार छात्रों को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर लैपटॉप दिया जाएगा।
अगर आप भी मध्य प्रदेश के विद्यार्थी हैं और आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रह सकता है। आज हम इस लेख में आपको यह जानकारी देंगे कि कैसे आप एमपी सरकार से मुफ्त में लैपटॉप की मदद ले सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
MP Free Laptop Yojana 2025
मध्य प्रदेश की सरकार एमपी फ्री लैपटॉप योजना को साल 2025 में भी जारी रख रही है। दरअसल यह एक ऐसी कल्याणकारी योजना है जिसके माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप बिल्कुल मुफ्त में मिलता है। ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई में होनहार है और जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है इनके लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से लाभार्थी छात्रों को 25000 रूपए का अनुदान लैपटॉप खरीदने के लिए प्रदान किया जाता है। इस तरह से एमपी सरकार का उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को तकनीकी और ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ा जा सके। आज डिजिटल युग है और इस वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना का उद्देश्य
एमपी फ्री लैपटॉप योजना 2025 के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार ने अपना यही उद्देश्य बनाया है कि होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। इस तरह से विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा से भी जुड़ते हैं और उच्च शिक्षा हासिल करने में सक्षम हो पाते हैं। इस प्रकार से ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं इन्हें योजना के अंतर्गत फ्री में लैपटॉप मिलता है जिसकी वजह से इनका शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन होता है।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लाभ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत छात्र और छात्राओं को जो फायदे विशेष तौर से मिलते हैं इनके बारे में जानकारी हमने नीचे दी है –
- लाभार्थी छात्रों को एमपी सरकार की तरफ से 25000 रूपए की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत लैपटॉप का अनुदान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा।
- फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार अपने प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है।
- मेधावी छात्रों को लैपटॉप प्रदान करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने का मौका मिलता है।
- अपने खुद के लैपटॉप के माध्यम से विद्यार्थी आत्मनिर्भरता के साथ अपनी शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना हेतु पात्रता मानदंड
मध्य प्रदेश के जो छात्र बिल्कुल मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए इन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- विद्यार्थी ने अनिवार्य तौर पर कक्षा 12वीं अच्छे अंकों से पास कर ली होनी चाहिए।
- कक्षा 12वीं में छात्र ने 75% से ज्यादा अंक हासिल किए हों।
- अगर विद्यार्थी के अंक 75 से कम होंगे तो ऐसी स्थिति में मुफ्त में लैपटॉप के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
- यह भी आवश्यक है कि छात्र मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
- एमपी के ऐसे विद्यार्थी जो सामान्य, एससी एसटी और ओबीसी वर्गों से संबंध रखते हैं वे योजना हेतु पात्र माने गए हैं।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
मध्य प्रदेश के जो छात्र और छात्राएं मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त करना चाहते हैं और आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए इनके पास निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य होने चाहिएं –
- आधार कार्ड
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत जो भी मध्य प्रदेश के विद्यार्थी अपने आवेदन को जमा करने के इच्छुक हैं तो इन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना चाहिए –
- सर्वप्रथम आपको एमपी फ्री लैपटॉप योजना के आधिकारिक वेब पेज पर चले जाना है।
- अब आपको यहां पर होम पृष्ठ पर पात्रता जानने वाला एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने अन्य पेज आएगा जहां पर आपको अपनी 12वीं कक्षा का रोल नंबर सही प्रकार से दर्ज करके गेट डिटेल्स का विकल्प दबाना है।
- यहां पर अब आपके सामने आपकी पात्रता और भुगतान की स्थिति आ जाएगी।
- यदि आप पात्र हैं तो ऐसे में फिर आपको अपना ऑनलाइन फ्री लैपटॉप योजना का आवेदन पत्र भरना है।
- आगे आपको सारे जरूरी दस्तावेज सही प्रकार से अपलोड करके अपना आवेदन फार्म जमा करना है।
- अब आपको याद से अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर रख लेना है।
Jaydip mavi
Mujhe bhi chahiye laptop
I want for my study’s
Mera percentage class 12th me 85.8 bna hai