NEET UG Cut Off 2025: नीट यूजी की कट ऑफ Gen, OBC, SC, ST

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नीट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा करवाया जा चुका है। ऐसे में हम आपको बता दें कि परीक्षा की समाप्ति के पश्चात विद्यार्थी यही इंतजार कर रहे हैं कि नीट परिणाम और कट ऑफ कब जारी होंगे।

दरअसल नीट की परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग जैसे बहुत सारे मेडिकल से संबंधित पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। इस तरह से विद्यार्थियों को नीट के एग्जाम के अंतर्गत कट ऑफ अंकों के आधार पर कॉलेज दिया जाता है। ‌

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं नीट यूजी कट ऑफ के बारे में जानकारी। इस तरह से अगर आपने इस एग्जाम में भाग लिया है तो ऐसे में आपके लिए हमारा आज का यह लेख काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। तो इसलिए हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़िए और जानिए नीट यूजी कट ऑफ के बारे में पूरी जानकारी।

NEET UG Cut Off 2025

यहां आपको हम बता दें कि नीट यूजी के लिए जो कट ऑफ अंक हर श्रेणी के अनुसार अलग-अलग जारी किए जाएंगे। यहां इसके अलावा हम यह जानकारी भी दे दें कि इस साल 20 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने नीट के एग्जाम में भाग लिया था।

आपको हम यह बताते चलें कि हमारे देश में 60 हजार से भी ज्यादा मेडिकल सरकारी कॉलेज है जहां पर छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई करवाई जाती है। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में तभी एडमिशन मिलता है जब वे न्यूनतम अंक लाने में सफल होते हैं।

नीट यूजी परीक्षा

साल 2025 में नीट की परीक्षा का आयोजन 4 मई को करवाया जा चुका है। ऐसे में हम आपको बता दें कि यह परीक्षा दोपहर के 2 बजे से शुरू हुई थी और शाम के 5 बजे तक समाप्त हुई थी। इस प्रकार से इस परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने के उद्देश्य से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5400 से भी ज्यादा परीक्षा केंद्रों में नीट का एग्जाम लिया था।

इस तरह से अब जबकि परीक्षा समाप्त हो चुकी है तो नीट की कट ऑफ को एनटीए के द्वारा घोषित किया जाएगा। तो सभी परीक्षार्थियों के लिए यह कट ऑफ अंक श्रेणी के अनुसार जारी किए जाते हैं।

नीट यूजी कट ऑफ पिछले वर्षों की

यहां आपको हम साल 2020 से लेकर साल 2024 तक की नीट परीक्षा की कट ऑफ के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे कि आप अनुमान लगा सकें कि नीट की परीक्षा के लिए संभावित कट ऑफ अंक कितने रह सकते हैं। निम्नलिखित हम आपको वर्ष के अनुसार और श्रेणी के अनुसार नीट कट ऑफ की जानकारी दे रहे हैं –

  • साल 2020 में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट की कट ऑफ 720 से लेकर 161 तक के बीच में थे। जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ओबीसी वर्ग के लिए यह अंक 151 से लेकर 119 तक के बीच में रहे थे।
  • इसी तरह से साल 2022 में नीट कट ऑफ अंक सामान्य वर्ग के लिए 715 से लेकर 169 तक रहे थे। जबकि एससी एसटी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह कट ऑफ अंक 128 से लेकर 102 तक के बीच में रहे थे।
  • जबकि वर्ष 2023 में सामान्य श्रेणी के लिए नीट कट ऑफ अंक 720 से लेकर 150 तक रहे थे जबकि एससी एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह कट ऑफ अंक 140 से लेकर 118 तक रहे थे।
  • वहीं पिछले साल यानी साल 2024 में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट कट ऑफ अंक 720 से लेकर 180 तक के बीच में रहे थे। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कट ऑफ अंक 179 से लेकर 142 तक के बीच में गए थे।

नीट कट ऑफ अंक राज्यवार

साल 2025 में नीट के कट ऑफ अंक संघ राज्य क्षेत्रों के लिए और राज्यों के लिए कुछ इस प्रकार से रह सकते हैं –

  • मिजोरम और नागालैंड के लिए इस साल नीट के कट ऑफ अंक 400 तक अनुमानित हैं।
  • अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह हेतु यह अंक 450 तक रह सकते हैं।
  • मेघालय और दादरा और नगर हवेली हेतु नीट के कट ऑफ अंक अनुमानित 500 तक संभव है।
  • अरुणाचल प्रदेश मणिपुर और तेलंगाना में इस साल नीट के कट ऑफ अंक 550 तक जाना संभव है।
  • छत्तीसगढ़ में नीट की परीक्षा के कट ऑफ अंक 550 से लेकर 560 तक जाने की उम्मीद है।
  • त्रिपुरा राज्य में नीट के कट ऑफ अंक सबसे ज्यादा जा सकते हैं जोकि 590 तक रहने की संभावना है।

1 thought on “NEET UG Cut Off 2025: नीट यूजी की कट ऑफ Gen, OBC, SC, ST”

  1. हिमाचल प्रदेश में क्या cutt ऑफ रहेगा जनरल categry के लिए

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram