NSP Scholarship Apply Online: 75000 रुपए की स्कॉलरशिप के लिए नए आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी राज्यों के लिए शैक्षिक प्रोत्साहन देने हेतु छात्रवृत्ति के संबंध में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को लांच किया गया है। बताते चलें कि यह पोर्टल 2016 में तैयार किया गया था जिसमें विद्यार्थियों के कल्याण हेतु कई प्रकार की महत्वाकांक्षी छात्रवृत्तियों को शामिल किया गया है।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत शुरुआती तौर से लेकर अभी तक का लाभ 2400 करोड रुपए तक के बजट की छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जा चुका है तथा यह पोर्टल विद्यार्थियों के लिए लाभ देने हेतु अभी भी सक्रिय है।

जो विद्यार्थी अपने शैक्षिक खर्चों में मदद प्राप्त करने के लिए सरकारी सहायता चाहते हैं उन सभी के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने आवेदन सबमिट कर देने चाहिए। इस पोर्टल पर किसी भी डिजिटल डिवाइस यहां तक की एंड्राइड मोबाइल फोन से भी आवेदन पूरा किया जा सकता है।

NSP Scholarship Apply Online

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है क्योंकि ना तो इस पोर्टल पर आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार के विशेष निर्देशो का पालन करना होता है और ना ही आवेदन जमा करने हेतु कोई शुल्क लागू है।

अभ्यर्थी सरकारी नियम अनुसार लागू की गई पात्रताओ को ध्यान में रखते हुए पोर्टल पर मात्र कुछ दस्तावेजों के आधार पर बिल्कुल ही फ्री में अपना आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि इस समय एनएसपी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म लिए जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी आगामी महीनो में लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द इस पोर्टल पर आवेदन कर दें।

हमारे सुझाव अनुसार विद्यार्थियों के लिए एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने से पहले एक बार सभी प्रकार की सुनिश्चित पात्रताओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आवेदन करते समय उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पात्रता संबंधी पूरी डिटेल हमारे इस आर्टिकल पर क्रमवार उपलब्ध करवाई गई है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सरकारी नियमानुसार निम्न प्रकार के पात्रता लागू किए गए हैं :-

  • विद्यार्थी मूल रूप से भारत के किसी भी राज्य का निवासी हो।
  • उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य या फिर न्यूनतम स्तर की ही हो।
  • विद्यार्थी किसी भी आरक्षित श्रेणी से ताल्लुक रखता हो।
  • अभिभावक राशन कार्ड धारक हो तथा वार्षिक आय 2 लाख रुपए तक सीमित होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी कक्षा नौवीं से लेकर कॉलेज तक किसी भी सरकारी शिक्षण केंद्र में अध्ययन करता हो।

एनएसपी स्कॉलरशिप की जानकारी

जो अभ्यर्थी इस शिक्षण सत्र में पहली बार एनएसपी पोर्टल पर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन करने जा रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी नियमानुसार इस पोर्टल पर मैट्रिक प्री मैट्रिक विकलांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए इसके अलावा लड़कियों के लिए कई प्रकार की छात्रवृत्तियों का लाभ हर साल दिया जाता है।

एनएसपी पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए अधिकतम छात्रवृत्ति 75000 तक दिए जाने का प्रावधान है इसके अलावा उन्हें अलग-अलग शैक्षिक स्थिति के आधार पर अलग-अलग छात्रवृत्ति भी दी जाती है। अपनी कक्षा के अनुसार छात्रवृत्ति डिटेल पोर्टल पर अवश्य देखें।

एनएसपी स्कालरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज लगते हैं :-

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • शैक्षिक दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र।

आवेदन के बाद देखें एप्लीकेशन की स्थिति

जो विद्यार्थी एनएसपी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करते हैं उन सभी के लिए अपने एप्लीकेशन की स्थिति को भी अनिवार्य रूप से चेक कर लेना होगा। अगर पोर्टल पर उनका एप्लीकेशन एक्सेप्टेड होता है तो उनके लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी इसके अलावा अगर आवेदन रिजेक्ट हो जाता है तो उनके लिए छात्रवृत्ति से अपात्र कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन का स्टेटस रजिस्ट्रेशन क्रमांक तथा मोबाइल नंबर की मदद से आसानी से चेक किया जा सकता है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लाभ

एनएसपी स्कॉलरशिप के लाभ विद्यार्थियों के लिए निम्न प्रकार से हैं :-

  • इस पोर्टल की स्कॉलरशिप की मदद से विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक खर्च हेतु वित्तीय सहायता मिल पाएगी।
  • विद्यार्थी छात्रवृत्ति राशि के जरिए अपनी फीस इत्यादि का भुगतान भी आराम से कर पाएंगे।
  • विकलांग या फिर पिछड़ी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति से शैक्षिक क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल पाएगा।
  • आर्थिक वर्ग से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थी भी अब अपनी पढ़ाई को सुचारू रख पाएंगे।
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की मदद से देश में शैक्षिक स्थिति काफी मजबूत हो सकेगी।

एनएसपी स्कॉलरशिप का बजट

केंद्र सरकार के द्वारा एनएसपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत 2025 के शैक्षिक सत्र के लिए अभी तक बजट संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करवाई गई है। हालांकि अब अगले महीने तक सरकार के द्वारा बजट संशोधन कर लिए जाएगा इसके बाद विद्यार्थियों के लिए लेटेस्ट अपडेट दे दी जाएगी।

बताते चलें कि एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए बजट जारी हो जाने के बाद एक या दो महीने में ही विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप का हस्तांतरण शुरू कर दिया जाएगा। एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों को लेटेस्ट अपडेट हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी आवश्यक होगी।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • एनएसपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले इसे डिवाइस में ओपन करें।
  • पोर्टल ओपन हो जाता है तो होम पेज में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आगे पहुंचते हुए कुछ सामान्य विवरण पूरा करें और शैक्षिक सत्र तथा स्कॉलरशिप को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद स्कॉलरशिप का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी भरे।
  • स्कॉलरशिप फॉर्म भर जाने के बाद अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।

14 thoughts on “NSP Scholarship Apply Online: 75000 रुपए की स्कॉलरशिप के लिए नए आवेदन शुरू”

  1. Main ek middle-class sc class family se hun mujhe govt college nahi mili to private mein admission Lena pada, agar main is scholarship ke liye apply karti hun, to kya mujhe scholarship milegi?

    Reply
  2. इसकी लास्ट डेट क्या है और यह कितनी क्लास तक है

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram