यदि आपने अपनी शिक्षा से जुड़ी हुई जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जमा किया है तो आप अब अपने आवेदन की स्थिति को घर बैठे चेक कर सकते हैं। दरअसल अब नेशनल पोर्टल स्कॉलरशिप के आवेदन का स्टेटस जानना काफी ज्यादा सरल है और ऑनलाइन माध्यम से आप कुछ ही सेकंड में इसे चेक कर सकते हैं।
आपके यहां हम यह भी बता दें कि अगर आपके आवेदन को एनएसपी पोर्टल के द्वारा स्वीकृत किया जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको पढ़ाई के लिए 75000 तक की छात्रवृत्ति सरकार से मिलती है। यह पैसा ऐसे विद्यार्थियों के लिए काफी ज्यादा सहायक होता है जो गरीब वर्ग से संबंध रखते हैं।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एनएसपी स्कॉलरशिप स्टेटस को आप कैसे चेक कर सकते हैं। तो हम बताएंगे कि आपको आवेदन की स्थिति जानने के लिए कौन से चरणों को दोहराने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि एनएसपी वजीफा को प्राप्त करने के लिए आपको कौन सी पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ता है।
NSP Scholarship Status Check
केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एनएसपी यानी कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को शुरू किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एनएसपी छात्रवृत्ति के अंतर्गत योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को 75000 रूपए तक पढ़ाई के लिए राशि प्रदान की जाती है।
आपको हम बताते चलें कि कक्षा 1 से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थियों को एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है। ऐसे में विद्यार्थियों को यह लाभ प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक एवं अन्य छात्रवृत्तियों के तहत प्रदान किया जाता है। इस तरह से सरकार एनएसपी पोर्टल पर बहुत सारी वजीफा वाली योजनाएं चला रही है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद छात्रों को मदद मिल सके।
तो हम आपको बता दें कि साल 2025 में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने वजीफा पाने के लिए आवेदन जमा किए हैं। लेकिन यह छात्रवृत्ति केवल ऐसे विद्यार्थियों को ही मिल पाएगी जिनका आवेदन बिल्कुल सही है। इस तरह से विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा हेतु सरकार की तरफ से जरूरी धनराशि प्रदान की जाती है।
एनएसपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए अगर आपने अपना आवेदन पत्र जमा किया है तो आप अब अपने आवेदन की स्थिति को आसानी के साथ ऑनलाइन तरीके से जान सकते हैं। बताते चलें कि अब सरकार ने स्कॉलरशिप देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ की है। इसकी वजह से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा करना और स्टेटस चेक करना बहुत सरल हो गया है।
आपको हम बता दें कि जिन विद्यार्थियों ने अपने आवेदन जमा किए थे वे सब अब अपने आवेदन की स्थिति को एनएसपी स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। तो अगर आपका आवेदन संबंधित पोर्टल पर स्वीकृत किया गया होगा तो फिर आप निश्चित रहिए क्योंकि आपकी पढ़ाई के लिए आपको वजीफा अवश्य मिलेगा।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता शर्तें
अगर आप एनएससी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं और शिक्षा हेतु सरकार से छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नीचे बताए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना जरूरी होता है –
- एनएसपी स्कॉलरशिप हेतु केवल वही छात्र आवेदन जमा कर सकते हैं जो भारत के स्थाई निवासी हैं।
- विद्यार्थी भारत के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा शिक्षा संस्थान में पढ़ रहा हो।
- ऐसे छात्र जो पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई कर रहे हैं इन सबके लिए सरकार ने प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप रखी है।
- लेकिन जो छात्र 11वीं कक्षा से लेकर स्नातक में पढ़ रहे हैं इन सबको पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के जरिए से लाभ मिलता है।
- सिर्फ ऐसे विद्यार्थी ही एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन दे सकते हैं जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं।
- यह भी आवश्यक है कि छात्रवृत्ति लेने वाले व्यक्ति के घर में कोई भी सदस्य आयकर ना जमा करता हो और ना ही सरकारी नौकरी करता हो।
एनएसपी स्कॉलरशिप के आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें?
तो अगर आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपनी छात्रवृत्ति के जमा किए गए आवेदन पत्र की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसके लिए कुछ चरणों को सही तरह से अपनाना होगा –
- सबसे प्रारंभ में आपको नेशनल पोर्टल स्कॉलरशिप पर चले जाना है।
- यहां पर अब मुख्य पृष्ठ पर लॉगिन वाले अनुभाग में आपको क्लिक करना है।
- इतना करते ही तुरंत आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी को और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करना है।
- आगे आपको डैशबोर्ड में जाकर मेनू में चले जाना है और यहां आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको एनएसपी स्कॉलरशिप वाला विकल्प चुनना है।
- इसके बाद आपके सामने और विकल्प खुलेंगे जिनमें से आपको माय एप्लीकेशन का बटन दबाना है।
- आगे फिर आपके सामने जो नया पेज आएगा यहां पर आपको स्टेटस वाला बटन क्लिक कर देना है।
- अब तुरंत ही आपको एनएसपी स्कॉलरशिप की स्थिति दिखाई देगी और आप यहां जान सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं।