इस समय पीएम आवास योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे वंचित परिवार जिनके लिए पिछले सालों में आवास की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी के लिए आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया के तहत लाखों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों ने अपने आवेदन दिए हैं।
सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के आवेदन के आधार पर बेनिफिशियरी लिस्ट को संशोधित रूप से जारी किया जा रहा है। इन बेनिफिशियरी लिस्ट में केवल उन्हें व्यक्तियों के नाम शामिल करवाए जा रहे हैं जिनके पीएम आवास योजना के आवेदन स्वीकृत हुए हैं तथा लाभ के लिए चयनित किया गया है।
इस महीने हाल ही में पीएम आवास योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट को अपलोड करते हुए सभी आवेदको से यह आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर ले तथा यह सुनिश्चित करले की उनके लिए आवास की सुविधा हेतु पात्र किया गया है या नहीं।
PM Awas Yojana Beneficiary List
पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके अंतर्गत पूर्ण रूप से पात्र तथा जरूरतमंद परिवारों के लिए ही आवास की व्यवस्था की जा रही है। आवेदकों की सुविधा के लिए आवास योजना की लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में जारी किया जा रहा है।
अगर आप भी पीएम आवास योजना के आवेदक है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए जारी की गई नई बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने की पूरी जानकारी देंगे साथ में ही पीएम आवास योजना के बारे में सभी प्रकार की लेटेस्ट अपडेट बताने वाले हैं जो उन सभी के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
पीएम आवास योजना की विशेषताएं
पीएम आवास योजना के लिए संशोधित की गई बेनिफिशियरी लिस्ट की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-
- पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को सभी राज्यों के लिए अलग-अलग प्रकार से जारी किया जा रहाहै।
- यह लिस्ट ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग तथा शहरी क्षेत्र के लिए अलग व्यवस्थित की गई है।
- आवेदन के आधार पर बेनिफिशियरी लिस्ट कई भागों में जारी की जाती है।
- बेनिफिशियरी लिस्ट में आवेदक के नाम के साथ पंजीकरण संख्या भी उपलब्ध करवाई जाती है।
- संशोधन के आधार पर केवल पात्र परिवारों के लिए ही बेनिफिशियरी लिस्ट में ऐड किया जाता है।
पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट
ऐसे व्यक्ति जिनके नाम आवेदन के आधार पर पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल किए गए हैं उन सभी के लिए आगे की प्रक्रिया के रूप में अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पंचायत सचिव के पास जमा करना होगा। दस्तावेज जमा हो जाने के बाद उनके अनुमोदन के आधार पर उनके खातों में आवास योजना के निर्माण हेतु पहली किस्त का हस्तांतरण कर दिया जाएगा।
इतने दिनों में मिलेगा आवास का पैसा
जैसा कि हमने बताया है कि पीएम आवास योजना की किस्त पंचायत सचिव के अनुमोदन के आधार पर खाता में हस्तांतरित की जाती है जो की लिस्ट जारी हो जाने के अधिकतम 1 महीने बाद ही मिल जाएगी। बताते चलें कि पीएम आवास योजना की पहली किस्त ₹25000 की होगी इसके अलावा अगली किस्तें मकान के निर्माण कार्य के आधार पर आवेदक के खातों में भेजी जाएगी।
पीएम आवास योजना की जानकारी
पीएम आवास योजना के ऐसे अभी तक जिनके नाम आवास योजना की लिस्ट में शामिल हुए हैं तथा आवास हेतु निर्माण राशि प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए निम्न आवश्यक बातों पर भी ध्यान देना चाहिए :-
- अगर आवेदक का व्यक्तिगत खाता सक्रिय नहीं है तो उसे रिफ्रेश करवा ले।
- इसके अलावा अगर उनके खातों में डीबीटी नहीं है तो उसे भी पूरी करवा ले।
- डीबीटी के साथ उनके बैंक खाता में केवाईसी होने भी अनिवार्य होगी।
- बैंक खाते में किसी भी प्रकार का होल्ड या फिर स्टॉप ना लगा हुआ हो।
- निम्न प्रक्रिया पूरी न होने पर आवास योजना की किस्त रोकी जा सकती है जिसकी जिम्मेदार आवेदक स्वयं होंगे।
पीएम आवास योजना का लक्ष्य
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के तहत महत्वपूर्ण लक्ष्य को सुनिश्चित किया गया है जिसके अंतर्गत स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि वर्ष 2027 तक देश के सभी राज्यों में कोने कोने तक पीएम आवास योजना का लाभ पहुंचा दिया जाएगा। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा इस बार 3 करोड़ घरों तक का निर्माण करवाया जाने वाला है।
पीएम आवास योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल को डिवाइस में ओपन करें।
- डिवाइस में मेनू दिखेगा जहां पर awassoft विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
- अब ड्राफ्ट डाउन में न्यू में रिपोर्ट पर क्लिक करते हुए H बेनिफिशियरी सेक्शन पर पहुंचे।
- यहां पर आपके लिए मिस रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को पूरा करना होगा।
- पर्याप्त रूप से जानकारी दर्ज हो जाने के बाद सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से स्क्रीन पर लिस्ट खुल जाएगी जहां पर सभी आवेदकों की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखेगी।