पीएम आवास योजना के सर्वे की अंतिम तारीख को लेकर बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण अपडेट आधिकारिक रूप से जारी किया गया है जिसमें एक बार फिर पीएम आवास योजना सर्वे के लिए अंतिम तारीख में बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में लंबे समय से आवेदन की प्रक्रिया चलने के बावजूद भी जो नागरिक पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे अब वह वर्तमान समय में आसानी से सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना सरकार के द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए शुरू की जाने वाली योजना है और ऐसे नागरिकों को ही इस योजना के माध्यम से पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए राशि प्रदान की जाती है। वर्तमान समय तक देश के अलग-अलग राज्यों में मौजूद अनेक नागरिकों ने पक्के घर का लाभ लेने के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी की है और सर्वे करने वाले नागरिकों का आंकड़ा करोड़ों की संख्या में पहुंच चुका है।
PM Awas Yojana Gramin Survey Last Date
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अंतिम तारीख में बढ़ोतरी करके दिसंबर 2025 के महीने तक सर्वे को बढ़ा दिया है जिसके चलते अब सर्वे की प्रक्रिया से वंचित सभी नागरिक दिसंबर तक सर्वे की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
इस योजना के लिए सबसे पहले सर्वे के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई थी लेकिन इसमें बढ़ोतरी करके अंतिम तारीख 30 अप्रैल तय कर दी गई और इसके बाद भी अंतिम तारीख में बढ़ोतरी की गई और 15 मई 2025 की अंतिम तारीख तय की गई।
यहां तक की इतना ही नहीं एक बार फिर आवेदन को लेकर समय बढ़ाया गया है और आवेदक को लेकर अब उम्मीदवारों के पास दिसंबर 2025 तक का समय है। ऐसे में इस मौके को किसी भी नागरिक को गवाना नहीं है और जल्दी सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है ताकि जल्दी से फॉर्म स्वीकार हो जाए और फिर इस योजना का लाभ मिल सके। कोई भी नागरिक इस योजना के लाभ से वंचित न रहे इसके लिए ही सर्वे की प्रक्रिया चालू की हुई है ऐसे में सभी सर्वे की प्रक्रिया पूरी करें।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे क्या है?
ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों तक पीएम आवास योजना का लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के लिए सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके अंतर्गत नागरिकों को स्वयं से स्मार्टफोन को उपयोग में लेकर ही सर्वे की प्रक्रिया पूरी करनी होती है और यह प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन होती है जिसके चलते नागरिक कुछ ही मिनट में स्वयं से ऑनलाइन ही सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
वही नागरिकों को सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने में आसानी रहे इसके लिए सरकार के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर तथा गूगल प्ले स्टोर पर सर्वे ऐप भी लॉन्च किया गया है और इसे उपयोग में लेकर ही नागरिकों के द्वारा सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और वंचित नागरिकों को भी सर्वे ऐप के माध्यम से ही सर्वे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
पीएम आवास योजना के लाभ
- सर्वे करने पर भारत सरकार पात्र नागरिकों की पहचान करेगी और फिर उन्हें पक्के घर के निर्माण के लिए राशि प्रदान करेगी।
- एक बार चयन हो जाने पर और बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम आ जाने पर अलग-अलग तीन किस्तों में पूरी राशि मिलेगी।
- मैदानी क्षेत्र वालों को 1 लाख 20 हज़ार रूपये और पहाड़ी क्षेत्र वालों को 1 लाख 30 हजार रूपये की राशि मिलेगी।
- राशि उपयोग में लेकर आसानी से पक्के घर का निर्माण करवाया जा सकेगा।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- पात्रता मापदंड में आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला नागरिक होना चाहिए |
- पहले से नागरिक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- आवेदक इनकम टैक्स को जमा करने वाला नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
- पहले इस योजना या इससे संबंधित योजना का लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मनरेगा जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
- सर्वे के आवेदन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब मेनू में दिए जाने वाले संबंधित लिंक पर क्लिक करके सर्वे ऐप और आधार फेस आरडीए ऐप को डाउनलोड करें।
- इतना करके सर्वे ऐप को ओपन करें और उसमें आधार कार्ड संख्या दर्ज करें और फोटो कैप्चर करके लॉगिन करें।
- इसके बाद आवेदन फार्म में आवश्यक जानकारी को दर्ज करें तथा पूरा फॉर्म कंप्लीट करें।
- आवश्यक सभी ऑप्शन पर टिकमार्क भी करें और फिर घर के फोटो खींचकर अपलोड करें।
- अब अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों को सत्यापित करें और फिर सत्यापित हो जाने के बाद में आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें।
- इस प्रकार से पीएम आवास योजना सर्वे के लिए आवेदन होगा।