अगर आप भारत में रहते हैं लेकिन आपके पास अभी तक पक्का घर नहीं है तो ऐसे में सभी भारतीयों के लिए सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया है। लेकिन इस योजना के अंतर्गत केवल वही लोग अपना पंजीकरण कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
इस योजना के माध्यम से शहरी नागरिकों को ढाई लाख रुपये और ग्रामीण नागरिकों को सरकार 130000 रुपए तक की सहायता करती है। तो ऐसे में यह एक बड़ा मौका है आपके पास अपना खुद का पक्का घर बनाने का और समाज में सुरक्षित रूप से रहने का।
आज इस लेख में हम आपको यह बताएंगे पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन पूरी प्रक्रिया क्या है। इस तरह से हम आपको यह भी बताएंगे कि पीएम आवास योजना के फायदे, रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज और संबंधित वेब पोर्टल पर कैसे आवेदन दिया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं पंजीकरण की पूरी जानकारी विस्तृत तरीके से ताकि आप बिना किसी कठिनाई के अप्लाई कर सकें।
PM Awas Yojana Registration
हमारी केंद्र सरकार के द्वारा साल 2015 में पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार ने अपना लक्ष्य बनाया था कि जितने भी भारत के रहने वाले निवासी बेघर हैं तो इन सबको पक्का घर मुहैया करवाया जाएगा।
इस तरह से तब से ही हमारी सरकार ने इस योजना को पीएम आवास योजना शहरी और पीएम आवास योजना ग्रामीण दो भागों में विभाजित किया हुआ है। तो यह योजना देश के ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों के लिए है और जो लोग बेघर हैं वे योजना के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि अगर आप गांव में रहते हैं और योजना के लाभार्थी बनाए जाते हैं तो तब आपको 1 लाख 30 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता सरकार से मिलेगी। जबकि जो लोग शहर में रहते हैं तो इन्हें पक्के आवास का निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार ढाई लाख रुपए की राशि देगी।
पीएम आवास योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री आवास योजना को आरंभ करने के पीछे सरकार का उद्देश्य देश के सारे लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए मदद करना है। इस तरह से सरकार चाहती है कि ऐसे लोग जो झोपड़ी में या फिर टूटे-फूटे घर में रहते हैं इनको पक्के घर के लिए अनिवार्य मदद की जाए।
पीएम आवास योजना के लाभ
यदि आप पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करते हैं तो ऐसे में आपको इसके तहत कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जैसे –
- देश के ऐसे निवासी जिनके पास अपना खुद का पक्का घर नहीं है इन सबको पीएम आवास योजना का फायदा मिलता है।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अब झोंपड़ी या फिर टूटे घर में नहीं रहना पड़ेगा बल्कि पक्के और मजबूत आवास के लिए सरकार से मदद मिलेगी।
- शहरी और ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को पक्के मकान के लिए सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त होगी।
- देश के ऐसे नागरिक जो अत्यंत गरीब हैं और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से संबंध रखते हैं इन सबको पक्का आवास मिलेगा।
- गरीब लोगों को और निर्बल परिवारों को अब झोपड़ियों में या फिर कच्चे घरों में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप देश के निवासी हैं और आप पीएम आवास योजना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर होने चाहिएं –
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
अगर आपको पीएम आवास योजना के पंजीकरण को पूरा करना है तो ऐसे में आवश्यक है कि आप निम्नलिखित बताए गए पात्रता मापदंडों को पूरा करते हों –
- आवेदन देने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए क्योंकि यह योजना सिर्फ भारतीय लोगों के लिए है।
- व्यक्ति की उम्र 18 साल तक या फिर इससे ज्यादा होनी अनिवार्य की गई है।
- ऐसे परिवार जिनके पास स्वयं का पक्का आवास नहीं है सिर्फ वही योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आवेदन जमा करने वाले परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड होना आवश्यक है।
- व्यक्ति की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में लाभ नहीं मिलेगा।
- परिवार आयकर दाता ना हो और ना ही सरकारी नौकरी में हो।
पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पीएम आवास योजना पंजीकरण हेतु आप निम्नलिखित प्रक्रिया सही से दोहराएं –
- सबसे पहले आप पीएम आवास योजना के होम पेज पर चले जाएं।
- यहां पर अब आप पंजीकरण करने हेतु सिटीजन असेसमेंट के विकल्प को ढूंढ कर इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आपके समक्ष एक मेनू खुलेगा आप इसमें योजना के आवेदन वाले बटन के ऊपर क्लिक करें।
- यहां पर अब आपको कई प्रकार के विकल्प मिलेंगे जिनमें से आप अपनी श्रेणी के मुताबिक वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- इतना करते ही अब एक अन्य नया पेज आएगा जहां पर आप अपने आधार कार्ड की संख्या और अपने नाम को दर्ज करें।
- आगे आप अपना आधार वेरीफाई करें और पीएम आवास योजना का पंजीकरण फॉर्म अब आपके समक्ष आएगा।
- यहां अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप सारी पूछी गई जानकारी को सही से दर्ज करें और दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
- फिर जो कैप्चा कोड आपके सामने आया है आप इसे दर्ज करके अपना फार्म जमा कर दें।
Ab nahin ho raha sir ji