PM Jan Dhan Yojana: जन धन योजना 10000 रूपए के लिए आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री जन धन योजना हमारी भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना मानी जाती है। दरअसल इस योजना को हमारी सरकार ने साल 2014 में 28 अगस्त को शुरू किया गया था। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य था कि देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जाए।

इस तरह से देश के गरीब और वंचित वर्ग के लोग भी अपना बैंक खाता शुरू करके वित्तीय रूप से सशक्त बन सकते हैं। सरकार के द्वारा इस योजना को विशेषतौर से ऐसे लोगों के लिए आरंभ किया था जो लोग बैंकिंग व्यवस्था से पूरी तरह से दूर थे। आपको यहां बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से जीरो बैलेंस खाता आरंभ करने की सुविधा, पेंशन और बीमा कवर जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

अगर आपको भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं। आज आपको हम इस पोस्ट में बताएंगे कि पीएम जनधन योजना के तहत खाते की शुरुआत करने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज कौन से जरूरी है।

PM Jan Dhan Yojana

पीएम जन धन योजना को हमारी सरकार ने साल 2014 में आरंभ किया था। यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से देश का कोई भी व्यक्ति बैंक के माध्यम से अपने बचत खाते को शुरू कर सकता है। इसके लिए किसी भी तरह के न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है।

लोग इस योजना के तहत अपना खाता शुरू करते हैं तो इन्हें सरकार की तरफ से 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा और साथ में 10 हजार रुपए तक की सुविधा भी दी जाती है। इसके अलावा योजना के अंतर्गत जो लोग खाता शुरू करते हैं इन्हें डेबिट कार्ड भी दिया जाता है।

इस तरह से ग्राहक रुपे डेबिट कार्ड के जरिए से ग्राहक फिर एटीएम और ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का मकसद केवल खाते को शुरू करवाना नहीं है बल्कि लाभार्थी व्यक्तियों को सरकार सीधे योजना से जोड़ना चाहती है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य

पीएम जन धन योजना का उद्देश्य देश के सभी भारतीय नागरिकों को बैंक की सेवाओं से पूरी तरह से जोड़ना है। इसके तहत सरकार चाहती है कि आर्थिक रूप से निर्बल नागरिकों को वित्तीय लेनदेन करने में सक्षम बनाया जाए। इस प्रकार से वित्तीय तौर पर शिक्षित करने के लिए सरकार ने इस सरकारी योजना को आरंभ किया है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ

यदि आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से अपना खाता शुरू करते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित फायदे सीधे तौर पर मिलते हैं –

  • जीरो बैलेंस के साथ खाते को शुरू करने की सुविधा दी गई है।
  • दुर्घटना होने पर 2 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया जाता है।
  • योजना के तहत 10 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जाती है।
  • ग्राहकों को रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
  • सरकारी सब्सिडी का फायदा सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में पहुंचता है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए पात्रता

यदि आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत अपना बैंक खाता शुरू करना है तो ऐसे में आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है –

  • आवेदक व्यक्ति भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • खाता शुरू करने के लिए अनिवार्य है कि आवेदक की उम्र 10 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • केवल ऐसे लोग ही अपना बैंक खाता आरंभ कर सकते हैं जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं है।
  • यदि नाबालिक के द्वारा बैंक खाता खोला जाता है तो अभिभावक द्वारा इसकी देखरेख की जाएगी।

प्रधानमंत्री जन धन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाता शुरू करना चाहते हैं तो तब आपका यह खाता तभी आरंभ हो सकता है जब आप सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मापदंडों को पूरा करेंगे। निम्नलिखित हम पीएम जन धन योजना की सारी पात्रता शर्तों को बता रहे हैं ताकि आप अच्छे से समझने के बाद अपना आवेदन जमा कर सकें –

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता आरंभ करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित आवेदन की प्रक्रिया अपनानी है –

  • सबसे शुरू में आप अपने नजदीक के किसी बैंक चले जाएं।
  • यहां पर अब आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • इसके बाद आप योजना के तहत आवेदन फार्म प्राप्त करें और इसे पूरा भर लें।
  • आगे आप अपना आवेदन फार्म और जरूरी दस्तावेज बैंक अधिकारी के पास जाकर जमा कर दें।
  • अब आपके पीएम जन धन योजना के आवेदन फॉर्म को अधिकारी के द्वारा चेक किया जाएगा।
  • इस प्रकार से दस्तावेजों का और आवेदन पत्र का सत्यापन जब कर लिया जाएगा तो फिर आपका बैंक खाता खोल दिया जाएगा।
  • तो इस तरह से फिर आपको पासबुक और रुपे डेबिट कार्ड भी प्रदान कर दिया जाएगा।

5 thoughts on “PM Jan Dhan Yojana: जन धन योजना 10000 रूपए के लिए आवेदन शुरू”

Leave a Comment

Join Telegram