केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में देश की गरीब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी और वर्ष 2016 से ही पीएम उज्जवला योजना को निरंतर सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और आज भी इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को लाभ प्राप्त हो रहा है।
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा खासतौर पर ऐसी महिलाओं के लिए लाभ प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा श्रेणी से संबंध रखती है। अगर आप सभी महिलाएं भी ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आती हैं तो निश्चित ही आपको भी पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त हो सकता है यानी कि आपको स्वच्छ ईंधन प्राप्त हो सकता है।
ऐसी महिलाएं जिन्हें अभी तक पीएम उज्जवला योजना की जानकारी प्राप्त नहीं थी अब उन सभी महिलाओं के लिए आर्टिकल में दी जाने वाली जानकारी उपयोगी होने वाली है क्योंकि आप सभी महिलाओं को इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी हुई सभी विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई है जिसे जानने हेतु मात्र आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना है।
PM Ujjwala Yojana Online Apply
जैसा कि आप सभी महिलाओं को पता होगा कि गांव की महिलाओं को दूसरी संबंधित कार्य यानी की भोजन पकाने में ईंधन की समस्या होती है और साथ ही धुएं का भी सामना करना पड़ता है परंतु अब उनकी इसी समस्या का हल पीएम उज्जवला योजना से दूर हो सकता है। इस योजना के लाभ से महिलाओं को न केवल शुद्ध ईंधन प्राप्त होगा बल्कि जहरीले धुएं से भी बचाव किया जा सकता है।
यदि आप सभी महिलाओं को भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना है तो फिर इसके लिए आप सभी महिलाओं के लिए इसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा। जब आप सभी महिलाओं के द्वारा आवेदन फॉर्म भर लिया जाएगा और अगर आपके आवेदन को स्वीकृत कर लिया जाता है तो फिर निश्चित ही आपको भी पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री में गैस कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना का आवेदन पूरा करने के लिए निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा :-
- इस योजना के लिए केवल महिलाओं को ही लाभ प्रदान किया जा सकता है।
- ऐसी महिलाएं जिनका नाम बीपीएल राशन कार्ड में दर्ज होगा उनको पात्र माना जाएगा।
- संबंधित आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जिन महिलाओं को पहले से गैस कनेक्शन प्राप्त हो चुका है वह पात्र नहीं होगी।
- ऑनलाइन आवेदन हेतु महिलाओं का सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
पीएम उज्ज्वला योजना का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा वर्तमान समय तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 9 करोड़ 60 लाख से की अधिक महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जा चुके हैं। योजना को जारी करने का मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं को रसोई से जुड़ा हुआ स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाना है। सरकार के द्वारा उद्देश्य रखा गया है कि सत्र 2026 आने तक इस योजना के तहत 75 लाख से भी अधिक महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण किए जाने हैं।
पीएम उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
आप सभी महिलाओं के पास इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए जाने वाले दस्तावेजों की उपलब्धता का होना जरूरी होगा :-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि।
पीएम उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- फॉर्म भरने के लिए उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- वेबसाइट पर पहुंच जाने के पश्चात आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंटआउट निकाल लेना है।
- आवेदन फार्म की अच्छे से जांच करें एवं मांगे हुए सभी आवश्यक विवरण को ध्यान से दर्ज करें।
- इसके बाद सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को लगा दें।
- उसके बाद आवेदन फार्म में जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अटैच करें।
- अब आप नजदीकी गैस एजेंसी में जाए, आवेदन फॉर्म जमा करें और फिर अधिकारी द्वारा आवेदन फार्म की जांच की जाएगी।
- आवेदन की जांच हो जाने के बाद सही स्थिति में आपको निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा