भारतीय पोस्ट ऑफिस में अभी के समय में अलग-अलग प्रकार की योजनाएं लागू की हुई है जो कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्तियों तक सभी के लिए है और उन योजनाओं से संबंधित जानकारी रखने वाले अनेक नागरिकों ने भारतीय पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश भी किया हुआ है ठीक उसी प्रकार जो भी वर्तमान समय में निवेश करने की सोच रहे हैं वह भारतीय पोस्ट ऑफिस की योजनाओ के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं।
इस लेख में भारतीय पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं बताई जाएगी जिनमें निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है साथ ही एक साथ ज्यादा राशि प्राप्त की जा सकती है वहीं दूसरी तरफ यदि भारतीय पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश किया जाता है तो अन्य योजनाओं की तुलना में ज्यादा फायदा भी देखने को मिलता है क्योंकि अनेक ऐसी योजनाएं भी भारतीय पोस्ट ऑफिस में चल रही है जो की अन्य योजनाओं की तुलना में काफी फायदेमंद है।
Post Office Saving Schemes
भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए वर्तमान समय में किसी न किसी प्रकार की योजना का चयन करके नागरिक निवेश जरूर करते है। ऐसे में जो नागरिक कम जोखिम में किसी अच्छी योजना की तलाश में है और निवेश करना चाहते हैं वह पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, पोस्ट मंथली इनकम स्कीम आदि में से किसी भी योजना में निवेश कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए शुरू की जाने वाली योजना है और इस योजना के अंतर्गत केवल बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना में माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बालिका का खाता खुलवाकर न्यूनतम 250 रूपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक का निवेश प्रतिवर्ष कर सकते हैं। और निवेश राशि पर 8.2% तक की वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
लंबे समय के लिए निवेश करने की सोचने वाले लोगों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक शानदार स्कीम है। इसमें निवेश करने पर 7.1% तक की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता है साथ ही आयकर अधिनियम की धारा 80 के तहत टैक्स में छूट देखने को मिलती है 15 वर्ष तक के समय के लिए इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है और यदि और भी ज्यादा समय के लिए निवेश करना हो तो ऐसे में 5-5 साल के लिए समय को बढ़ाया जा सकता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
यह स्कीम सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली खास योजना है। इसमें अधिक से अधिक 30 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर आसानी से इस योजना का खाता खुलवाया जा सकता है। 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के तहत खाता खुलवाकर निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
यह स्कीम ऐसी स्कीम है जिसमें न्यूनतम ₹1000 से निवेश किया जा सकता है और अपनी इच्छा से कितने समय तक निवेश करना है इसका चयन किया जा सकता है। नागरिक इसमें 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष तक के लिए भी निवेश कर सकते हैं। सभी वर्षों के अनुसार ब्याज दर अलग-अलग लगाकर ब्याज प्रदान किया जाता है। यदि कोई नागरिक 5 वर्ष तक के लिए निवेश करते हैं तो 7.5% की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज किया जाता है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
हर महीने एक फिक्स राशि तय करके निवेश करने की सोचने वाले निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम चलाई हुई है। इसमें ₹1000 से लेकर 9 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। वहीं अगर जॉइंट खाता खुलवाया जाता है तो ऐसे में 18 लाख रूपये तक का अधिकतम निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में हर महीने बैंक खाते में ब्याज जमा कर दिया जाता है जिससे की ब्याज की राशि को तुरंत उपयोग में ले सकते हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस की अगली स्कीम का नाम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है इसमें देश के अलग-अलग शहरों तथा गांव में से अनेक नागरिकों ने निवेश किया हुआ है इस स्कीम में 7.7% तक की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता है। और इसमें न्यूनतम निवेश राशि ₹1000 है वही अधिकतम में कितनी भी राशि का निवेश कर सकते हैं। अनेक फायदे भी इस योजना के तहत नागरिकों को देखने को मिलते है ऐसे में निवेश स्कीम का चयन करते समय एक बार इस स्कीम के बारे में भी जरूर सोचें।
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र स्कीम में निवेशकों का पैसा 115 महीनो में दुगना हो जाता है। इस स्कीम में न्यूनतम ₹1000 से निवेश किया जा सकता है और वही अधिकतम में अपनी इच्छा अनुसार कितनी भी राशि का निवेश कर सकते हैं। किसान विकास पत्र में ब्याज चक्रवर्ती के आधार पर मिलता है जिससे ज्यादा ब्याज मिलता है। नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट
हर महीने अगर कुछ राशि प्राप्त होती है और उस राशि का निवेश करना है तो ऐसे में ऐसे नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट योजना सबसे बढ़िया योजना है। इसमें न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह की राशि का चयन करके निवेश किया जा सकता है और 5 वर्ष तक निवेश करना होता है। जमा की जाने वाली राशि पर 6.7 की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। छोटे निवेशकों के लिए यह एक अच्छी योजना है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में नागरिक अपना सेविंग खाता भी खुलवा सकते हैं और खाता खुलवाकर जितनी चाहे उतनी राशि खाते में जमा कर सकते हैं वही जमा राशि पर 4% तक की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता है। बचत करने की सोचने वाले व्यक्तियों के लिए पोस्ट ऑफिस में खुलने वाला यह खाता एक बढ़िया खाता साबित हो सकता है।
Yes