हर साल हमारे देश के गांव के निवासी अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा करते हैं। दरअसल इसके पीछे कारण है कि गरीब निवासी चाहते हैं कि वे अपना राशन कार्ड बनवाकर सरकार से सस्ते दामों में राशन प्राप्त कर सकें।
तो अगर आप भी ऐसे ग्रामीण हैं जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए हमारे पास महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल बात यह है कि सरकार की तरफ से राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को अब घोषित किया गया है। इस सूची को अब आप चेक करके यह जान सकते हैं कि आपका राशन कार्ड का आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं।
यदि आपको राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट से जुड़ी हुई पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आज आपको हम यह बताएंगे कि राशन कार्ड ग्रामीण सूची को चेक करने का कौन सा सही तरीका होता है ताकि आप सरलता के साथ इसे चेक कर सकें। इसके साथ ही राशन कार्ड से संबंधित और भी कई प्रकार की अहम जानकारी आपको इस लेख में हम उपलब्ध कराने जा रहे हैं।
Ration Card Gramin List
देश के हर नागरिक के लिए राशन कार्ड एक ऐसा सरकारी दस्तावेज माना जाता है जो गरीब लोगों की पहचान के तौर पर काम करता है। इसके अलावा आर्थिक रूप से निर्बल ग्रामीण परिवार अपना राशन कार्ड बनवाकर सरकार से कम पैसों में खाद्य सामग्री जैसे कि अनाज, दालें, चावल इत्यादि को प्राप्त कर सकते हैं।
तो ऐसे लोग जो अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इन सबके लिए गांव या फिर पंचायत स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया रखी जाती है। इस तरह से हाल ही में लाखों ग्रामीण निवासियों ने अपना राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा किया है और इन सब की अब लाभार्थी सूची जारी की गई है।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट का उद्देश्य
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट में नियमित रूप से सरकार के द्वारा बदलाव किया जाता रहता है। ऐसा करने के पीछे कारण है कि जो लोग राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अपात्र पाए जाते हैं इनको राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाता है।
इस प्रकार से जो लोग राशन कार्ड बनवाने हेतु पात्रता रखते हैं और आवेदन जमा करते हैं इन सबको योजना के तहत लाभ देने के उद्देश्य से लाभार्थी सूची में जोड़ा जाता है। इस तरह से सरकार अपात्र और फर्जी लोगों को राशन कार्ड से वंचित करती है और पात्र परिवारों को मदद करती है।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट के लाभ
अगर आपका नाम राशन कार्ड ग्रामीण लाभार्थी सूची में आ जाता है तो तब आपको बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं जैसे –
- लाभार्थी नागरिकों को गेहूं, चावल, दाल आदि जैसा अनाज काफी सस्ते पैसों में मिलता है।
- संबंधित राज्य सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत प्राथमिकता मिलती है।
- घर के सारे सदस्यों का रिकॉर्ड राशन कार्ड में दर्ज होता है।
- सरकारी कामकाज करने के लिए राशन कार्ड का उपयोग वैध दस्तावेज के तौर पर किया जा सकता है।
- सरकारी दस्तावेज या पासपोर्ट बनवाने के लिए भी राशन कार्ड अहम माना जाता है।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट की जानकारी
जैसा कि हमने आपको बताया कि राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को अब प्रकाशित किया जा चुका है। ऐसे में इस जारी की गई लाभार्थी सूची में केवल ऐसे ग्रामीण निवासियों के नाम दर्ज किए गए हैं जिन्होंने हाल ही में अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा किया था।
इसके साथ ही ऐसे लोग जिनका पुराना राशन कार्ड किसी वजह से रद्द कर दिया गया था और तब इन्होंने आवेदन जमा किया था तो इन्हें भी राशन कार्ड सूची को चेक करना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी गांव के व्यक्ति ने किसी सदस्य के नाम को जोड़ने के लिए आवेदन दिया था तो वे भी ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड लाभार्थी लिस्ट में आ जाए तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित बताए गए सारे दस्तावेज अनिवार्य तौर पर होने आवश्यक हैं –
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार के मुखिया का नाम
- घर के अन्य सदस्यों का नाम
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
राशन कार्ड की नई ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
अगर आप राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट को घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित हम जो तरीका बता रहे हैं इस विधिपूर्वक दोहराएं –
- सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के खाद्य और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब आपको होम पेज में मेनू में जाकर आईसीएमएस रिपोर्ट वाला विकल्प ढूंढना है।
- आपको इस रिपोर्ट वाले विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब एक अन्य नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिसमें आपको अपना जिला, अपनी पंचायत, अपना गांव इत्यादि का चयन करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र की राशन कार्ड ग्रामीण लिस्ट खुल जाएगी।
- यहां अब आप इस प्रदर्शित लिस्ट में अपने नाम को व राशन कार्ड नंबर को और परिवार के सदस्यों को चेक कर सकते हैं।
- अगर आपका नाम सूची में है तो ऐसे में आप राशन कार्ड लिंक को दबाकर अपने इस दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं।



Sushil a