भारत सरकार राशन कार्ड योजना के माध्यम से देश के करोड़ों नागरिकों तक प्रत्येक महीने राशन पहुंचा रही है वहीं इस योजना के लिए सरकार ने अनेक नियमों को भी लागू किया हुआ है तथा साथ ही वर्तमान समय में भी आधिकारिक रूप से नियमों को लेकर घोषणा की जाती है और सभी नागरिकों के लिए नए नियम लागू किए जाते हैं।
ऐसे में जो राशन कार्ड लाभार्थी है उन्हें प्रत्येक नियम की जानकारी पता होनी चाहिए। वहीं प्रत्येक नागरिक के द्वारा प्रत्येक नियम की पालना जरूर की जानी चाहिए। अनेक ऐसे कारण मौजूद है जिनकी वजह से नए नियमों को लागू करना होता है।
इसमें सबसे मुख्य कारण यह है की फर्जी तरीके से जो नागरिक इस योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें इस योजना से बाहर करना इसके अलावा कुछ नियमों को लागू करने का कारण इस योजना को आसान और पारदर्शी बनाना है।
Ration Card New Rules
राशन कार्ड से संबंधित अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण घोषणाएं आए दिन देखने को मिलती है कुछ घोषणाओं में नवीनतम नियमों को लागू कर दिया जाता है तो कुछ के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाती है वहीं दूसरी तरफ कुछ घोषणाएं करके नागरिकों को इस योजना से बाहर किया जाता है। भारत सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाले अनेक नवीनतम नियमों की वजह से राशन कार्ड योजना वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक योजना बन चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ अनेक अपात्र नागरिक भी इस योजना से बाहर हुए हैं और इसी प्रकार आगे भी होंगे क्योंकि यह योजना केवल और केवल जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए ही शुरू की गई है। अभी सरकार ने ईकेवाईसी को करवाने का सबसे महत्वपूर्ण नियम लागू किया हुआ है और इस नियम के चलते जिन्होंने भी राशन कार्ड में नाम जुड़वाया है या फिर नया राशन कार्ड बनवाया है सभी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें नहीं तो राशन कार्ड भी बंद हो सकता है।
राशन कार्ड के नियमों की लिस्ट
- जो नागरिक पहले आयकर जमा नहीं करते थे और राशन कार्ड बनवा लिया था लेकिन वर्तमान समय में आयकर जमा करते हैं वह सभी राशन कार्ड योजना से नाम हटवाए।
- ऐसे नागरिक जिनका राशन कार्ड गुम चुका है वह ई राशन कार्ड को उपयोग में लेकर भी राशन सामग्री को प्राप्त कर सकते हैं।
- चार पहिया वाहन रखने वाले नागरिक भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियम के चलते राशन कार्ड लिए अपात्र है।
- नए आवेदक जो भी राशन कार्ड को बनवाना चाहते हैं यदि आधार कार्ड मौजूद नहीं है तो सबसे पहले यह महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवाएं।
- ऐसे सदस्य जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम राशन कार्ड से हटाना जरूरी है।
राशन कार्ड के नए आवेदकों के लिए जानकारी
वर्तमान समय में बड़ी संख्या में ऐसे नागरिक मौजूद है जो की पात्र होने के बावजूद भी राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो ऐसे नागरिकों को सबसे पहले पात्रता चेक करनी चाहिए और राशन कार्ड के लिए आवेदन करके राशन कार्ड को बनवा लेना चाहिए इससे राशन कार्ड से मिलने वाली खाद्य सामग्रियां मिलनी शुरू हो जाएगी तथा अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।
लेकिन ध्यान रहे राशन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता को ज़रूर चेक करें। अलग-अलग राज्यों के अंतर्गत समय-समय पर राशन कार्ड के लिए आवेदन करने का पोर्टल खोला जाता है जिसके चलते उस समय को ध्यान में रखकर आसानी से आवेदन किया जा सकता है वहीं आवेदन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके को अपनाकर आवेदन किया जा सकता है हालांकि ध्यान रहे यह जानकारी नए आवेदकों के लिए है।
राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
भारत सरकार के द्वारा राशन कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है जिसमें अनेक बार घोषणा की जाती है कि परिवार के ऐसे सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है वह जुड़वा सकते है ऐसे में इस प्रकार की घोषणा होने पर या फिर वर्तमान समय में जिन राज्यों के अंतर्गत राशन कार्ड में नाम जुड़ रहे हैं वह राशन कार्ड में नाम जरुर जुड़वाए इससे परिवार के नए सदस्यों को भी राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ मिलेगा।
राशन कार्ड से संबंधित की जाने वाली प्रत्येक घोषणा की जानकारी नागरिक अधिकारी वेबसाइट से जान सकते हैं इसके अलावा मीडिया वेबसाइट के माध्यम हासिल कर सकते है लेकिन जानकारी जरूर जाननी चाहिए क्योंकि अनेक बार आवश्यक कार्यों को लेकर भी घोषणा की जाती है और यदि आवश्यक कार्य को पूरा नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ भी बंद किया जा सकता है या फिर अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान करना पड़ सकता है।
राशन कार्ड के नए नियमों का फायदा
- राशन कार्ड योजना वर्तमान समय में धीरे-धीरे पूरी तरीके से ऑनलाइन की जा रही है जिसके चलते राशन कार्ड से जुड़े अनेक आवश्यक कार्य को करवाने में आसानी रहेगी।
- ई केवाईसी जैसे नियमों को लागू करने की वजह से अपात्र नागरिक इस योजना से बाहर होंगे और पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- नया नियम लागू करके आवश्यकता पड़ने पर सरकार अनेक बार राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में भी राशन कार्ड वितरण करती है।
- राशन कार्ड धारकों के लिए फिंगरप्रिंट वेरीफिकेशन तथा ओटीपी का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है ऐसे में किसी भी विकल्प के जरिए राशन प्राप्त किया जा सकता है।
सभी राज्यों के राशन कार्ड के अलग-अलग नियम
राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार ने पूरे भारत देश में लागू की हुई है जिसके चलते अलग-अलग सभी राज्यों में राशन कार्ड का लाभ नागरिकों के द्वारा लिया जाता है। अलग-अलग राज्यों के अंतर्गत कुछ काम ज्यादा नियम राशन कार्ड को लेकर मौजूद हो सकते हैं।
तो सभी नागरिको को चाहिए कि राज्य के अंतर्गत लागू किए जाने वाले प्रत्येक नियम की जानकारी को जरूर जाने और उसकी पालना भी करें ताकि राशन कार्ड से मिलने वाला लाभ मिलता रहे। वही यदि किसी प्रकार का आवश्यक कार्य पूरा करवाया जा रहा है तो उसे जरूर पूरा करें।
Rasan card ke naam se achhi khasi reshwat li ja rhi
AAP ki bat bahut achhi lagi ye hakikat hai ki ration card ke name par bebak Paisa liye ja rahe hai
I hold white card which type if ratiinable will i get inthe scheme if public ddistributio. System ?
Hazaribagh m ration m 2 kh rkh k deta h ration pls chk kijia
Fortuner walo ke liye koi scheame bata deejiye
85 persent public is not valid for ration card but they are taking ration in Varanasi.
Mera rashan Card band kr diya gya hay mery cycle bhi nahi bhaut rashan Card no Shabanam praveen hay
Ok
Ok, it is very good for poor people
Hamare.yaha.pr.meerut.me.lohiyanagar.me.ajanshiwala.rashan.kam.deta.h.sabhi.logoko.rAshanti.kam.deta.h.4.yunit.meta.seta.400.giram.kam.deta.h.rAshan.kam.deta.h
Lohiyanagr.meerut.up.hamareyahapr.agansiwala.rashan.kam.deta.h.4.yunit.ka.400.giram.kattar.deta.h.kamkarkedeta.h