सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। आपको हम बता दें कि पिछले कुछ सालों से फोल्डेबल स्माटफोन की मांग काफी ज्यादा तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। यह अब तक का सबसे पतला और हल्का मोबाइल फोन हो सकता है।
दरअसल सैमसंग शुरू से ही बेहतरीन मोबाइल बनाने के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध है। ऐसे में अब उपभोक्ता गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की प्रतीक्षा देख रहे हैं। तो जब यह फोन बाजार में आएगा तो तब निश्चित है यह ग्राहकों को अपनी ओर भारी संख्या में आकर्षित करेगा। तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आखिर इस फोन में कौन-कौन विशेषताएं हैं।
आज इस लेख में हम आपको जानकारी देने वाले हैं सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की सारी खास बातों की। इन सारी विशेषताओं को जानने के बाद, अगर एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इस फोल्डेबल मोबाइल फोन की सारी खूबियां।
Samsung Galaxy Z Fold 7
मौजूदा समय में लोगों के बीच में फोल्डेबल स्माटफोन मोबाइल का बहुत ज्यादा क्रेज़ देखने को मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों की बढ़ती हुई इस मांग को देखते हुए अब दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मोबाइल बनाने वाली सैमसंग कंपनी भी अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है।
आपको यहां बता दें कि यह नया मोबाइल फोन ना केवल पतला होगा बल्कि काफी ज्यादा हल्का भी होगा। इस तरह से यह कहा जा रहा है कि सैमसंग के द्वारा यह अब तक का सबसे पतला फोन होगा जो देखने में बहुत ही आकर्षक डिजाइन वाला भी होगा।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 का डिजाइन
सैमसंग मोबाइल कंपनी की तरफ से जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 मोबाइल फोन को लॉन्च किया जाने वाला है। जानकारी के मुताबिक टिपस्टर आइस यूनिवर्स का कहना है कि ऐसी उम्मीद है कि सैमसंग का यह नया स्मार्ट मोबाइल फोन फोल्ड होने के पश्चात 8.9 मिलीमीटर तक मोटा हो सकता है। वहीं जब इसे पूरी तरह से फोल्ड किया जाएगा तो तब इसकी मोटाई 3.9 एमएम तक रह सकती है।
इस तरह से यह मोबाइल फोन अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है। तो आपको हम यह भी बता दें कि ओप्पो फाइंड एन-5 मोबाइल अब तक का पतला स्मार्ट मोबाइल फोन था। दरअसल फोल्ड होने के पश्चात इसकी मोटाई 8.93 मल्टीमीटर थी। इसी तरह से इस मोबाइल फोन को जब अनफोल्ड किया जाता था तो तब इसकी मोटाई 4.21 मल्टीमीटर तक थी।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 मोबाइल का कैमरा और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 के अगर मोबाइल कैमरा की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। इस प्रकार से यह कैमरा गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा के जैसा होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की तरह रहने की संभावना है। लेकिन सही जानकारी तभी पता चलेगी जब यह फोन लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 का उत्पादन और लॉन्चिंग
अब सवाल यह है कि यह फोन कब तक लांच किया जा सकता है। सैमसंग में गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस मॉडल के करीब 20 लाख यूनिट्स तैयार कर सकती है।
इसी तरह से गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 की तो ऐसी खबरें हैं कि इसकी 30 लाख यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा। जब यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो तब फिर दुनिया के सबसे पतले मोबाइल फोन को बाजार में लाया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की अन्य जानकारी
सवाल यह है कि सैमसंग कंपनी के द्वारा इस शानदार सबसे पतले मोबाइल फोन को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। तो हम जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग का अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट जुलाई के महीने के शुरू में न्यूयॉर्क में हो सकता है। तो ऐसे में इस बात की संभावना है कि तब सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसलिए ग्राहकों को तब तक इंतजार करना होगा क्योंकि इसके बाद ही सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 को खरीदा जा सकेगा।