स्वच्छ भारत मिशन में भारत सरकार ने स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्य किए हैं तथा योजनाएं चलाई है जिसमें एक योजना शौचालय योजना भी शामिल है देश को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से नागरिकों का बचाव हो सके इस उद्देश्य के साथ भारत सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की है।
शौचालय निर्माण के लिए इस योजना के माध्यम से राशि प्रदान की जाती है। जो भी नागरिक इस योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं ऐसे नागरिकों को ₹12000 की राशि प्रदान की जाती है वहीं सरकार के द्वारा यह योजना 2 अक्टूबर 2024 से चलाई जा रही है।
तभी से इस योजना के माध्यम से नागरिकों को शौचालय निर्माण के लिए सीधे बैंक खाते में ₹12000 की राशि भेजी जा रही है इस राशि को प्राप्त करके अनेक नागरिकों ने शौचालय का निर्माण करवाया है।
Sauchalay Yojana 2025
शौचालय निर्माण योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की है और केंद्र सरकार ही नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान करती है केंद्र सरकार की योजना होने की वजह से सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है कि अलग-अलग लगभग सभी राज्यों में इस योजना का लाभ नागरिकों को मिलता है जिसके चलते पूरे देश के अंतर्गत से जहां-जहां भी यह योजना लागू है सभी से नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
ऐसे में आप कहीं से भी हो अगर पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हुआ है तो संपूर्ण जानकारी को हासिल करके तथा पात्रता को चेक करके और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अपात्र होने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा इसलिए पहले अच्छे से पात्रता को चेक करे और उसके बाद ही संपूर्ण सही दस्तावेजों के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
शौचालय योजना के लाभ
- सभी नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ₹12000 की राशि मिलती है जिससे आसानी से शौचालय का निर्माण करवाया जा सकता है।
- इस योजना का लाभ लेकर नागरिक स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बन रहे हैं इसी बीच अन्य भी बन सकते है।
- मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार अब तक 10 करोड़ शौचालय का निर्माण करवाया जा चुका है।
- घरेलू शौचालय के अलावा स्कूल, सड़क आदि के लिए भी शौचालय निर्माण हेतु राशि प्रदान की जाती है।
शौचालय योजना के लिए पात्रता
- इस योजना की शुरुआत से लेकर अभी तक लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- घर में पहले से कोई भी शौचालय नहीं बना हुआ होना चाहिए।
- नागरिक को भारतीय नागरिकता जरूर प्राप्त होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नागरिक के पास स्वयं का घर जरूर होना चाहिए।
- इस प्रकार की किसी भी अन्य योजना का लाभ भी नहीं लिया हुआ होना चाहिए।
- नागरिक के पास भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला आधार कार्ड होना चाहिए
शौचालय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- शौचालय योजना के आवेदन हेतु प्रत्येक नागरिक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब वेबसाइट से एक बार पूरी जानकारी हासिल कर लेनी है और फिर एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आईएचएचएल का विकल्प नजर आयेगा तो इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद फॉर्म खुलकर आएगा तो फॉर्म को भरना शुरू कर देना है।
- पूरे फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की कोई भी गलती ना रहे और सही ऑप्शन का ही टिक मार्क करना है।
- इसके बाद दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है।
- अब सभी स्टेप्स पूरे कर लेने है और फिर फॉर्म को फाइनल सबमिट करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
- इतना काम पूरा करते ही आवेदन हो जाएगा वहीं नागरिक एक बार अपनी ग्राम पंचायत में भी जरूर संपर्क करें।
शौचालय योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए नजदीकी ग्राम पंचायत में चले जाए या संबंधित कार्यालय में चले जाएं।
- इतना करने के बाद वहां से आवेदन फार्म को प्राप्त करें।
- अब आवेदन फार्म में पूछी जाने वाली प्रत्येक जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद दस्तावेज की फोटोकॉपी भी फार्म के साथ अटैच करें।
- अब आवेदन फार्म को संबंधित कार्यालय में जमा कर देना है या ऑनलाइन करवा देना है।
- इस तरीके से भी शौचालय योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।