एसबीआई ने अब अपने द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन की सीमा को बढ़ा दिया है। ऐसे लोग जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो वे तत्काल ही पर्सनल लोन ले सकते हैं।
दरअसल एसबीआई बैंक अपने सारे ग्राहकों के लिए घर बनाने, शादी, त्यौहार और समारोह इत्यादि के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है। यह एक सरकारी बैंक है जिसकी वजह से अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में एसबीआई से लोन लेना बेहतर रहता है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि अब आप 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 6 वर्षों के लिए एसबीआई से ले सकते हैं।
यदि आपको भी तत्काल लोन चाहिए तो ऐसे में आप एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ऋण ले सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे इस बैंक द्वारा अगर आप लोन लेते हैं तो इसके लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज ब्याज दर इत्यादि क्या रखा गया है। तो इसलिए आपको हमारा आज का यह पोस्ट आखिर तक बिना छोड़ें पढ़ना लाभदायक रहेगा।
SBI Personal Loan 2025
अगर आप किसी सरकारी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एसबीआई पर्सनल लोन पर विचार करना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पर्सनल लोन की राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक कर दिया है।
इसके साथ ही हम आपको यह बता दें कि लोन लेने के बाद आप 6 साल के समय में अपने कर्ज का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको सुविधाजनक ईएमआई का ऑप्शन मिलता है। इसलिए निजी बैंकों के मुकाबले अगर किसी सरकारी एसबीआई जैसे बैंक से आप लोन लेते हैं तो आपके लिए यह काफी फायदेमंद रह सकता है।
एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको भुगतान करने का जो समय दिया जाता है वह 6 माह से लेकर 72 माह तक रखा गया है। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पर लिया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क 1.5% है। हालांकि जो प्रोसेसिंग फीस ली जाती है वह इस बात के ऊपर अत्यधिक निर्भर है कि आपने कितना लोन लिया है।
इसके अलावा लोन लेने पर आपको जीएसटी का भुगतान भी करना जरूरी है। निम्नलिखित हमने एसबीआई बैंक पर्सनल लोन की सारी ब्याज दरों से संबंधित जानकारी दी है ताकि आप समझ सकें कि आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज जमा करना पड़ सकता है –
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन हेतु ग्राहकों को 11.05% से 14.05% ब्याज सालाना चुकाना होता है।
- एसबीआई एक्सप्रेस एलीट लोन योजना की ब्याज दरें 11.05% से लेकर 11.80% तक वार्षिक तय की गई हैं।
- एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी ऋण योजना के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों को सालाना 11.30% से लेकर 14.30% तक ब्याज चुकाना पड़ता है।
- एसबीआई एक्सप्रेस लाइट योजना के तहत 12.05% से 15.05% ब्याज दर वार्षिक तौर पर चुकाना पड़ता है।
- जबकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने पर ग्राहकों को 11.20 प्रतिशत तक का ब्याज जमा करना पड़ता है।
- जबकि प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन सीएसपी ग्राहकों के लिए एसबीआई ने 13.55% से लेकर 14.05% तक ब्याज दर निर्धारित की हुई है।
- वहीं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टेंट टॉप-अप लोन लेने की स्थिति में 12.15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज जमा करना जरूरी है।
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए पात्रता
यदि आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेना है तो ऐसे में आपको नीचे बताई गई सारी पात्रता शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है –
- लोन लेने वाले व्यक्ति का भारतीय होना आवश्यक है।
- एसबीआई से लोन लेने के लिए आवश्यक है कि आवेदक की हर महीने की सैलरी 15 हजार रुपए हो।
- आवेदन देने वाले व्यक्ति का एसबीआई बैंक में खाता होना आवश्यक है।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन केवल वही लोग ले सकते हैं जिनकी उम्र 21 साल से 58 साल के बीच में है।
- ऐसे नागरिक जो केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार या प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं वे सब एसबीआई से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- जरूरी है कि लोन लेने के लिए व्यक्ति न्यूनतम 1 साल से अपनी वर्तमान नौकरी में होना चाहिए।
एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जो पर्सनल लोन दिया जाता है वह एक प्रकार का नहीं बल्कि कई तरह का होता है जैसे –
एक्सप्रेस क्रेडिट लोन
एक्सप्रेस क्रेडिट लोन योजना पूरी तरह से डिजिटल है जिसे योनो ऐप के माध्यम से सरकार के द्वारा रक्षा विभाग और सैलरी पैकेज वाले नागरिकों को दिया जाता है। इस लोन की खासियत यह है कि लोन की स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद ही लोन की धनराशि तुरंत ग्राहक के बैंक खाते में भेजी जाती है।
इसके साथ ही हम आपको यह बता दें कि एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के तहत न्यूनतम 25000 और अधिकतम आरटीएक्ससी हेतु 30 लाख रुपए तक है। यहां आपको हम भी बता दें कि आरटीएक्ससी एलीट के अंतर्गत लोन की अधिकतम सीमा 35 लाख रुपए है।
ग्राहक एक्सप्रेस क्रेडिट लोन को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 6 माह से लेकर 6 वर्षों तक के लिए ले सकते हैं। यहां आपको हम यह बता दें कि इस लोन पर जो प्रोसेसिंग शुल्क है वह लोन की धनराशि का 0.75% तक निर्धारित किया गया है।
एसबीआई क्विक पर्सनल लोन
एसबीआई क्विक पर्सनल लोन ऐसे लोगों के लिए है जो नौकरी करते हैं और अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं। लेकिन इन लोगों का एसबीआई में सैलरी खाता नहीं है। आपको हम बता दें कि इस लोन के अंतर्गत ग्राहक 20 लाख रुपए तक का लोन 6 महीने से लेकर 6 साल तक की अवधि के लिए ले सकते हैं।
एसबीआई पेंशन लोन
एसबीआई पेंशन लोन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पेंशनधारियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। बात करें इस लोन की अवधि की तो आप इस लोन को 3 वर्ष से लेकर 6 वर्षों तक के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन
ऐसे ग्राहक जिनका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में डायमंड और प्लैटिनम श्रेणी के तहत सैलरी पैकेज वाला खाता है तो वे सब एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके अंतर्गत ग्राहकों को 100000 रूपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि एसबीआई एक्सप्रेस पर्सनल लोन को चुकाने की अवधि 6 माह से लेकर 6 वर्षों तक की रखी गई है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक्सप्रेस एलिट
ऐसे लोग जिनकी हर महीने की कमाई 100000 रूपए तक है या फिर इससे ज्यादा है तो वे सब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्सप्रेस एलिट लोन ले सकते हैं। एसबीआई के द्वारा यह लोन 35 लाख रुपए तक का दिया जाता है। इस तरह से ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक 6 माह से लेकर 6 सालों तक के लिए लोन ले सकते हैं।
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
देश के जो भी नागरिक एसबीआई से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में इनके पास नीचे बताए गए सारे दस्तावेज होने चाहिएं –
- आधार कार्ड
- पिछले 6 माह की बैंक स्टेटमेंट
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयकर रिटर्न के दस्तावेज अगर व्यक्ति आयकर जमा करता है
- पासपोर्ट साइज आकर के दो फोटो
- मौजूदा समय की वेतन की पर्ची
- लोन लेने के लिए अनिवार्य है कि व्यक्ति का एसबीआई बैंक में खाता हो
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेना है तो ऐसे में आप ऑनलाइन माध्यम से निम्नलिखित तरीके का उपयोग करके आवेदन दे सकते हैं –
- एसबीआई पर्सनल लोन हेतु सर्वप्रथम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब यहां होम पेज पर रजिस्ट्रेशन वाला लिंक क्लिक करके आपको अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को लिखकर सबमिट करना है।
- इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको बिल्कुल ठीक तरह से दर्ज करना है।
- आगे आपको अपना मोबाइल नंबर और साथ में कैप्चा कोड को लिखकर लॉगिन करना है और साथ में अपना पासवर्ड भी सेट कर लेना है।
- अब आपको इसके बाद सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाना है और इसके बाद फिर आपको डैशबोर्ड में प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- आगे आपको पर्सनल लोन वाले अनुभाग में चले जाना है और इसके बाद आपको आइटीआर को अपलोड कर देना है।
- अब अगले पेज पर आपको अपनी तीन माह की बैंक की स्टेटमेंट को सही तरह से अपलोड करना है।
- फिर आवश्यक विवरण दर्ज करके आपको अग्री वाले बटन को दबाना है।
- इतना करते ही अब आपको एक और ओटीपी मिलेगा जिसे दर्ज करके आपको सत्यापित करना है।
- यहां पर अब आप पर्सनल लोन लेने वाले पृष्ठ पर चले जाएंगे और आपको जितना लोन लेना है वह राशि लिखनी है और ईमेल वेरीफाई के लिए आपको ओटीपी को दर्ज कर देना है।
- अब आपको बहुत से लोन देने वाले बैंकों के नाम दिखाई देंगे आपको इनमें से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चुनकर ब्रांच सिटी का चयन करके फॉर्म भरना है।
- इस तरह से अगर आपका लोन स्वीकार हो जाता है तो आपकी पंजीकृत ईमेल पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
- लोन की स्वीकृति के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा लोन का सारा पैसा आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा।