देश में शिक्षा विभाग के नियम अनुसार स्कूलों तथा कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष ग्रीष्मकालीन के इस दौर में लंबी छुट्टियों का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में कुछ ब्रेक मिल सके तथा वे पढ़ाई के अलावा अपनी अन्य गतिविधियों पर अपना प्रतिकूलन कर सके।
बताते चलें की प्रति वर्ष ग्रीष्मकालीन छुट्टियां का आयोजन में तथा जून के महीने में ही किया जाता है। गर्मियों के इन महीनो में भीषण गर्मी तो होती ही है साथ में मानवीए स्वास्थ्य पर भी काफी हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से यह छुट्टियां देश के लगभग अधिकांश राज्यों में लागू होती है।
मई महीने की शुरुआत होते ही विद्यार्थियों के साथ स्कूलों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए छुट्टियों का इंतजार बहुत ही बेसब्री से होता है तथा वह इन छुट्टियों के प्रति काफी उत्सुक भी होते हैं। बता दें की प्रतिवर्ष अनुसार 2025 में भी यह महत्वपूर्ण छुट्टियां कई राज्यों में घोषित कर दी गई है।
School Summer Vacation 2025
गर्मियों की छुट्टियां इस समय विद्यार्थियों के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है तथा सोशल मीडिया पर भी इन छुट्टियों को लेकर आलोचनाएं जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर पहले चर्चाओं के चलते विद्यार्थी छुट्टियों को लेकर काफी दुविधा में है तथा उनके लिए यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि इस बार कितने दिनों की छुट्टियां तथा कब से प्रारंभ हुई है।
जो विद्यार्थी इस वर्ष स्कूल या फिर कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं उन सभी के लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि उनके स्कूल में कितने दिनों की गर्मियों की छुट्टियां संदर्भित की है तथा यह वेकेशन शेड्यूल किस प्रकार से रखा गया है। आज हम इस आर्टिकल में समर वेकेशन के बारे में सभी प्रकार के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चाए करने वाले हैं।
इन राज्यों में लागू समर वेकेशन
जैसा कि हमने बताया है कि शिक्षा विभाग के नियम अनुसार देश के अधिकांश राज्यों में समर वेकेशन यानी गर्मियों की छुट्टियों को लागू कर दिया गया है जो कि मई महीने की शुरुआत से ही प्रारंभ हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यह राज्य समर वेकेशन के लिए हाईलाइट किए गए हैं :-
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- बिहार
- राजस्थान
- छत्तीसगढ़
- हरियाणा
- दिल्ली इत्यादि।
ऐसे बचे हुए राज्य जहां पर अभी तक परीक्षा पूरी हो जाने के बाद गर्मियों की छुट्टियां लागू नहीं की गई है उनके लिए जल्द ही इस विषय पर पुष्टिकृत निर्णय लिए जा सकते हैं।
इतने दिनों के होंगे स्कूल समर वेकेशन
वर्ष 2025 में स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां निर्धारित समय अवधि के लिए ही लागू की गई है। बताते चलें कि अधिकांश राज्यों में इन छुट्टियों का आयोजन 1 मई 2025 से शुरू किया गया है जो की अनुमानित रूप से डेढ़ महीने तक चलने वाली है। डेढ़ महीने के बाद यानी 15 जून 2025 से स्कूल पुनः प्रारंभ किए जाएंगे।
हालांकि ऐसे राज्य जहां पर गर्मी की मानसूनता अधिक देखने को मिलती है उन राज्यों में स्कूलों को 1 जुलाई 2025 से ही शुरू किया जाएगा। स्कूल शुरू हो जाने के बाद विद्यार्थियों के एडमिशन प्रारंभ किए जाएंगे तथा एडमिशन का कार्य हो जाने पर कक्षाएं सुचारू रूप से चालू होगी।
स्कूली विद्यार्थियों के लिए समर वेकेशन के फायदे
स्कूलों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए 2025 में लागू किए गए समर वेकेशन के फायदे निम्न प्रकार से होने वाले हैं :-
- विद्यार्थी इन वेकेशन के दौरान अपने परिवार तथा मित्र गणों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे।
- इसके अलावा जो विद्यार्थी साल भर पढ़ाई के चलते कहीं घूमने नहीं जा पाते हैं वह ट्रिप प्लान भी कर सकते हैं।
- विद्यार्थी अपनी अगली कक्षाओं के लिए भी अभी से तैयारी में प्रारंभ कर सकते हैं।
- पढ़ाई के अलावा विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार अन्य गतिविधियों के लिए भी अपना यह समय दे सकते हैं।
समर वेकेशन की पूरी जानकारी
ऐसे विद्यार्थी जो गर्मियों की छुट्टियों को लेकर दुविधा में है तथा उनके लिए पर्याप्त जानकारी नहीं मिल रही है उन सभी विद्यार्थियों के लिए समर वेकेशन की डिटेल प्राप्त करने हेतु अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर लेना होगा। इसके अलावा वे शैक्षिक स्कूल के कैलेंडर से भी समर वेकेशन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।