Sell 5rs Old Notes: अगर आपने पास है 5 रूपए का पुराना नोट तो आपको मिलेंगे 11 लाख रूपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आए दिन पुराने नोट की कोई ना कोई खबर मिलती रहती है कि पुराने नोट से लाखों रुपए की राशि प्राप्त की जा सकती है। इसी बीच शिवराम पुरोहित जी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखने को मिली थी जिसके अंतर्गत दावा किया गया था कि ₹5 के पुराने नोट के बदले में 11 लाख रूपये की राशि मिलेगी। जिसे देखकर शिवराम पुरोहित जी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन बाद में जो हुआ सच्चाई को जानकर शिवराम जी के होश उड़ गए।

आखिर में ₹5 के पुराने नोट के बदले में 11 लाख रूपये की राशि को लेकर शिवराम पुरोहित जी के साथ क्या हुआ यह पूरी जानकारी आगे जानने को मिलेगी ऐसे में वर्तमान समय में जिन भी नागरिकों के पास पुराने नोट के बदले में लाखों रूपये मिलने के मैसेज सोशल मीडिया पर आते है वह सभी सतर्क हो जाए क्योंकि इसके पीछे एक बहुत बड़ा धोखा हो सकता है। चलिए संपूर्ण जानकारी को जानते हैं।

Sell 5rs Old Notes

₹5 का ऐसा पुराना नोट जिस पर पीछे ट्रैक्टर बना हुआ हो या फिर कोई विशेष नंबर हो या फिर फोटो में कोई विशेष चिह्न या फिर कोई शब्द हो इस प्रकार की पहचान होने पर लाखों रुपए की राशि बातकर ₹5 के नोट को खरीदने की बात की जाती है हालांकि अनेक प्लेटफार्म मौजूद है जिन पर ₹5 का इस प्रकार का पुराना नोट बिकता भी है। लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को पूरी जानकारी पता नहीं होने की वजह से उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है।

इंस्टाग्राम पर मिली पुराने नोट बदलने की स्किम

सबसे पहले शुरुआत होती है की शिवराम पुरोहित जी जो की बैंक से रिटायर हो चुके थे वह घर में ही मोबाइल देख रहे थे इसी बीच उन्हें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखने को मिलती है जो की एसएनएस इन्वेस्टमेंट ओल्ड कॉइन गैलरी कंपनी के द्वारा जारी की हुई थी। पोस्ट में जानकारी थी कि 1, 2 और ₹5 के पुराने नोट तथा सिक्कों के बदले आप लाखों रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

इस जानकारी को पढ़कर शिवराम ने अपने पास मौजूद ₹5 का पुराना नोट देखा और सोचा क्यों ना मैं भी अपनी किस्मत आजमाकर लाखों रूपये की राशि प्राप्त कर लूं। ऐसे में ₹5 के नोट को सबसे पहले संभालकर रखा और उसके बाद में इंस्टाग्राम पर मौजूद पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया तथा उसमें दिए जाने वाले व्हाट्सएप नंबर पर ₹5 के नोट का फोटो खींच कर भेज दिया।

कुछ ही देर इंतजार करने पर कंपनी की ओर से शिवराम को इस मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस मिलता है जिसमें दावा किया जाता है कि 5 रूपये के नोट की कीमत 11 लाख रूपये है। अब क्या पुराने नोट के बदले में 11 लाख रुपए मिल रहे थे ऐसे में बिना ज्यादा सोचे समझे ही जल्दबाजी में बताई जाने वाली इस राशि को प्राप्त करने के लिए बताए जाने वाले कार्य को पूरा करते गए।

₹5 के पुराने नोट के बदले मिलेंगे 11 लाख रूपये

नोट की कीमत 11 लाख रूपये है इस मैसेज के बाद में इस नंबर से एक बार और मैसेज आया जिसमें पहचान के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की मांग की गई साथ ही कहा गया कि इस बड़ी रकम को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले कुछ राशि जमा करनी होगी जो कि टैक्स के तौर पर रहेगी। ‌साथ ही कहा गया कि‌ पुराने नोटों का कलेक्शन होने की वजह से ‌ विभाग के‌ बैंक के अलग अलग खातों में टैक्स की राशि जमा करनी होगी।

ऐसे में पूरी बात समझकर शिवराम जी ने सोचा कि कही 11 लाख रूपये हाथ से ना चले जाएं और यह सोचकर जैसे-जैसे कंपनी के द्वारा आवश्यक कार्य करवाया गया शिवराम जी ने सभी आवश्यक कार्य को पूरा किया साथ ही जितनी राशि बताई गई उतनी राशि जमा करते चले गए। और उनके दिमाग में केवल एक ही बात घूम रही थी कि 11 लाख रूपये घर बैठे ऐसे ही मिल जाएंगे।

63 लाख रूपये लेने के बाद बंद हुआ कंपनी का नंबर

राशि जमा करवाते करवाते कुछ समय में कंपनी में 52 लाख रूपये की राशि जमा करवा ली और यह राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाई गई थी। इसके बाद में शिवराम जी ने पूछा कि टैक्स काटने के बाद में राशि तो वापस मिल जाएगी ना तो कंपनी वाले हां करते गए और फिर दो बैंक खाते के नंबर और दिए और उन दोनों में 11 लाख रूपये की राशि ट्रांसफर करवाई गई। इस प्रकार कुल मिलाकर 63 लाख रुपए की राशि कंपनी वालों ने ट्रांसफर करवा ली।

इतना सब हो जाने के बाद जिस नंबर से मैसेज करके पैसे डलवाए जा रहे थे उस नंबर से कोई भी मैसेज नहीं आया फिर शिवराम ने मोबाइल नंबर पर अनेक बार कॉल किया साथ ही मैसेज भी किया लेकिन हर बार कॉल करने पर नंबर बंद मिला। फिर क्या शिवराम जी समझ चुके थे कि उनके साथ ऑनलाइन बहुत बड़ी धोखाधड़ी हो गई है।

Sell 5rs Old Notes Latest News

63 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो जाने की वजह से कर्नाटक राज्य के रहने वाले शिवराम पुरोहित जी नजदीकी पुलिस थाने पहुंचे और साइबर सेल में मुकदमा दर्ज करवाया गया। उसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से कार्यवाही शुरू की। इसी प्रकार और भी अनेक बहुत सारे लोग हैं जो की लालच में आकर इस प्रकार के चक्कर में फंसकर लाखों रुपए की राशि को गवा देते हैं ऐसे में सभी को आने वाले मैसेज तथा कंपनियों से सावधान रहना चाहिए।

10 thoughts on “Sell 5rs Old Notes: अगर आपने पास है 5 रूपए का पुराना नोट तो आपको मिलेंगे 11 लाख रूपए”

  1. Sir, Good afternoon. I have one bundle of five rupee note (Mahatma Gandhi) & other Asok Stambha.

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram