जो भी बिजली उपभोक्ता बिजली की समस्या से परेशान हो रहे है या फिर उनका बिजली बिल कुछ ज्यादा ही आ रहा है तो अब उनको इसकी कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार के द्वारा सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना बनाई गई है जिसके तहत पात्र बिजली उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाएगा और इससे उनकी बिजली बिल से जुड़ी समस्या हल हो सकेगी।
बताते चलें की सरकार के द्वारा सोलर रूफ टॉप सब्सिडी योजना को इसी उद्देश्य के साथ जारी किया गया है ताकि गरीब बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने मुफ्त में बिजली मिल सके साथ ही ऐसी बिजली उपभोक्ताओं को योजना के अंतर्गत भी लाभ दिया जाएगा जो सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहते है। जिन्हें इस योजना का लाभ लेना है उन सभी उपभोक्ताओं को इस योजना की संपूर्ण जानकारी ज्ञात होनी चाहिए।
यह योजना पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा पर निर्भर करती है यानी कि इस योजना का संचालन सूर्य के प्रकाश से होता है और ऐसा होने पर उपभोक्ताओं को बिजली के खाते से बचाया जा सकता है। इसके अलावा इस योजना के संचालन से वातावरण को भी किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है यानी कि यह योजना पर्यावरण के अनुकूल है।
Solar Rooftop Subsidy Yojana
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं के घर की छत के ऊपर सोलर सिस्टम स्थापित करवाया जाता है जिसके लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है और आपकी जानकारी हेतु बता दे कि यह सोलर सिस्टम है एक दीर्घकालिक समय तक (20 वर्षों) तक के लिए चल सकता है और सोलर सिस्टम 20 वर्षों तक चलने से आपको एक लंबे समय अंतराल तक बिजली एवं बिजली बिल से मुक्ति मिल सकेगी।
यदि आप सभी उपभोक्ताओं को भी सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का लाभ लेना है और सोलर सिस्टम स्थापित करवाना है तो आपके लिए इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए सरकार द्वारा कुछ शर्ते भी रखी गई है जिनका पालन उपभोक्ताओं को करना होगा और सरसों का पालन करने के बाद ही आपका आवेदन स्वीकृत किया जा सकेगा।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना से प्राप्त सब्सिडी
सोलर रूफटॉप योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को जो सब्सिडी दी जाती है वह सोलर सिस्टम की वॉट क्षमता पर आधारित होती है जो इस प्रकार है :-
- 3 किलो वाट के सोलर पैनल पर 40% की सब्सिडी
- 3 किलोवाट से लेकर 10 किलो वाट पर 20% सब्सिडी
- 10 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल को स्थापित करवाने पर किसी प्रकार की कोई भी सब्सिडी नहीं मिलेगी।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता
अगर हम सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना से संबंधित शर्तों की बात करें तो सबसे पहले तो आप सभी उपभोक्ताओं का भारतीय होना जरूरी होगा एवं आपके पास में एक वैध बिजली कनेक्शन होना जरूरी होगा साथ ही इस योजना में जो सोलर सिस्टम लगाया जाता है उसे स्थापित करवाने के लिए आपके पास पर्याप्त जमीन का होना भी आवश्यक है।
इसके अलावा योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप सभी उपभोक्ताओं की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और यदि आप यह सभी शर्ते पूरी कर लेते है तो आपको लाभ प्राप्त हो सकता है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उपभोक्ताओं के पास में नीचे दिए जाने वाले दस्तावेजों को अपने पास में रखना जरूरी होगा :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली बिल
- बैंक पासबुक
- छत की तस्वीर (जहां सोलर पैनल लगना है)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचना होगा।
- इसके बाद हम के सामने आएगा जिस पर नई यूजर नेम के रूप में रजिस्ट्रेशन पूरा करना पड़ेगा।
- अब आपको आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसको दर्ज करके लॉगिन करें।
- इतना करने पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसको चेक करके उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब आपको जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- इतना सब हो जाने के बाद में आपको अपना एप्लीकेशन सबमिट कर देना है।
- अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद आपको लाभ प्राप्त हो सकता है।
- इस तरह आसानी से आप सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का आवेदन पूरा कर सकते हैं।
3kg wat ki full cost kitni hai
Batana bhayi sahab patta chale to
Please let me know once about this subsidy of solar energy plan from govt department of India for this solar rooftop terrace system.
Major
195000
3 kw ka rate h..180000 or subsidy h 108000
aap ka pay hoga only 72000
3kw ka rate 180000 subs. 40% to dena hoga 108000. kaise 72000 ₹dena hai.
3kw की कीमत कितनी है
3kw. Solar painal
195k
520 sqft flat he. Kitna kharach hoga
3kg solar painal
Central govt se to subsidy milgai h, State govt se bhi subsidy miljaygi kya ?
Ha
I want to apply.how to apply.
I want take 2kwt solar panel in my village on rooftop of my house at vill-Mirzapur post Ambehta chand District.Saharanpur(U.P.)
Pin-247451.
Full cost 190000 aprox jisme 105000+ return as subsidy
With 5 year of warranty for maintenance
3 kw ka price kya hoga
3kw ka price kya hoga (up) mathura baldev.nera bangar
3 kilowatt ka solar panel lagwana hai kripya Puri jankari Den ya bataen ki kis prakar se lagaya jaaye aur Kitna kharcha hoga
I want 3kg solor panel
th