UP ITI Admission Registration: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो युवा किसी औद्योगिक क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए हमारे पास एक काफी महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल यूपी आईटीआई दाखिले की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आरंभ किया गया है। तो इसके तहत राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्ष 2025-26 में एडमिशन हेतु पंजीकरण शुरू हो चुका है।

तो जो छात्र आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड में कैरियर बनाने के इच्छुक हैं इन सबके लिए यह एक बड़ा मौका है। आपको बता दें कि आवेदन देने की प्रक्रिया को संस्थाओं के द्वारा 12 मई से आरंभ किया जा चुका है। इस तरह से उम्मीदवार 5 जून तक अपने आवेदन पत्र को रात के 12 बजे तक भरकर दे सकते हैं।

अगर आपको यूपी आईटीआई एडमिशन रजिस्ट्रेशन करना है तो ऐसे में हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी कारगर हो सकता है। हम आज अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश में अगर आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए सही आवेदन प्रक्रिया क्या है।

UP ITI Admission Registration

उत्तर प्रदेश सरकार के जितने भी राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं इन सब में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि जो छात्र यह चाहते हैं कि वे आईटीआई में प्रवेश लेकर आगे अपना कैरियर औद्योगिक क्षेत्र में बनाएं तो वे सब अब अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन जमा होने की प्रक्रिया 12 मई से लेकर 5 जून तक चलेगी। तो इसलिए इच्छुक छात्रों को इसी समय में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इस तरह से विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन तरीके से ही भर कर दे सकते हैं।

यूपी आईटीआई एडमिशन की जानकारी

जैसा कि हमने आपको बताया कि उत्तर प्रदेश में आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है तो ऐसे में एडमिशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी निम्नलिखित कुछ इस प्रकार से है –

  • उत्तर प्रदेश में आईटीआई प्रवेश के लिए आवेदन देने की शुरुआत 12 मई से हो गई है।
  • इच्छुक छात्र और छात्राएं अपना आवेदन पत्र भरकर 5 जून तक जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन फीस को जमा करने की आखिरी तारीख आईटीआई संस्थान के द्वारा 5 जून निर्धारित की गई है।
  • अगर किसी छात्र को अपने आवेदन फार्म में किसी प्रकार का सुधार करना है तो पंजीकरण के 48 घंटे के अंदर संशोधन किया जा सकता है।

यूपी आईटीआई के तहत इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश

उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले जितने भी सरकारी और निजी आईटीआई संस्थान हैं इन सब में विद्यार्थियों को आईटीआई से संबंधित ट्रेड में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। आपको हम बताते चलें कि इस बार छात्रों के एडमिशन को शुरू करने के साथ यूपी सरकार ने एक खास पहल की है। ‌

दरअसल अब टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर यूपी सरकार द्वारा 149 राजकीय आईटीआई संस्थानों में छात्रों के लिए 11 दीर्घकालिक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इस तरह से उत्तर प्रदेश में जितने भी निजी और सरकारी आईटीआई संस्थान हैं यहां पर छात्रों को कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, मैकेनिक, डीजल मैकेनिक के साथ बहुत से प्रकार के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है।

यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश के जो भी छात्र यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इन सबके लिए आवेदन शुल्क इनकी श्रेणी के अनुसार कुछ इस प्रकार से रखा गया है –

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवेदन फीस 250 रूपए की रखी गई है।
  • एससी और एसटी श्रेणी के विद्यार्थियों हेतु आवेदन शुल्क 150 रुपए का तय किया गया है।
  • सभी विद्यार्थियों को अपना आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर यूपीआई से जमा करना होगा।

यूपी आईटीआई एडमिशन के लाभ

जो विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में एडमिशन लेते हैं तो इसके अंतर्गत इन्हें बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं जैसे-

  • यूपी सरकार की तरफ से आईटीआई पास करने वाले विद्यार्थियों हेतु नियमित रूप से रोजगार मेले का आयोजन करवाया जाता है जिसके तहत योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी की सुविधा मिलती है।
  • जो छात्र आईटीआई पास कर लेते हैं इन सबको यह मौका मिलता है कि वे प्रतिष्ठित कंपनियों में अप्रेंटिसशिप हासिल करें।
  • आईटीआई में पढ़ाई करने के बाद छात्रों को अवसर दिया जाता है टाटा जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का।

यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आपको उत्तर प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में प्रवेश लेना है तो ऐसे में आप निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल करके अपने पंजीकरण को पूरा कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको यूपी के राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब आपको यहां पर होम पेज पर आईटीआई एडमिशन से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक अन्य नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करना है।
  • अब जो ओटीपी आपको मिला है इसके जरिए से आपको सत्यापन पूरा कर लेना है और आवेदन फॉर्म भरना आरंभ करना है।
  • पंजीकरण फार्म को पूरा भरने के बाद फिर जितने भी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, फोटो और शिक्षा के दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।
  • जो फीस आपकी श्रेणी के अनुसार आप पर निर्धारित की गई है आपको इसे जमा करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना है।

5 thoughts on “UP ITI Admission Registration: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू”

Leave a Comment

Join Telegram