अगर आपकी भी पसंदीदा कंपनी वीवो है तथा आप इसी कंपनी में एक नया तथा अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो वो कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छा तोहफा तथा ऑफर दिया गया है क्योंकि यहां पर कुछ दिनों पहले फ्रेंडली बजट में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है।
अब वो कंपनी के ग्राहक अपनी न्यूनतम बजट के आधार पर वीवो का एक अच्छा फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ अपने फ्रेंडली बजट में खरीद सकते हैं। बताते चलें कि वो के द्वारा लांच किए गए इस नए फोन का नाम वो Y19e है। इस समय वो का यह बेहतरीन फोन सोशल मीडिया पर काफी रेटिंग्स बटोर रहा है।
जो व्यक्ति इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं उन सभी के लिए एक बार अच्छे से फोन के बारे में सभी प्रकार की पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए इसके अलावा इसमें संशोधित किए गए फीचर्स के बारे में भी जान लेना चाहिए ताकि आगे चलकर उनके लिए किसी भी प्रकार की दुविधाओं का सामना न करना पड़े।
Vivo Y19e
Vivo के उपयोगकर्ता ग्राहकों की लंबी समस्या मांगे चल रही थी कि वो कंपनी में कोई सुंदर तथा सस्ती कीमत में फ्रेंडली बजट के आधार पर फोन लॉन्च किया जाए ताकि सभी ग्राहक अपनी पसंदीदा कंपनी के फोन को चला सके। ग्राहकों की इसी सुविधा को देखते हुए वीवो कंपनी के द्वारा यह विशेष फोन तैयार किया गया है m
वीवो Y19e फोन लॉन्च होते ही फीचर्स से आकर्षित होकर ग्राहकों के द्वारा काफी संख्या में इसकी खरीदारी का क्रम लग चुका है तथा ऐसे व्यक्ति जो पिछले समय से फोन खरीदना चाहते थे परंतु उत्तम बजट न होने के कारण असमर्थ थे उन सभी के बीच अब काफी खुशी का माहौल भी देखने को मिल रहा है।
Vivo Y19e के फीचर्स
वीवो कंपनी के द्वारा लांच किए गए इस फोन के फीचर संबंधी विवरण निम्न प्रकार से हैं :-
प्रोसेसर –
वीवो कंपनी के द्वारा इस फोन में प्रोसेसर का काम बहुत ही अच्छे से किया गया है जो की UniSoC T7225, Octa Core,1.8GHz का एवरेज प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस प्रोसेसर के साथ आप pubg ,फ्री फायर जैसे गेम बहुत ही आसानी के साथ खेल सकते हैं।
कैमरा क्वालिटी –
वीवो कंपनी के द्वारा इस फोन में डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। बताते चले कि इस फोन का सामने वाला कैमरा 13 एंपियर का होने वाला है इसके अलावा सेल्फी कैमरा मात्र 5 एंपियर का मिलेगा। इस फोन में आपके लिए AI फोटो एनहांस जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
बैटरी बैकअप –
वीवो के द्वारा वीवो Y19e के इस फोन में अगर हम बैटरी बैकअप की बात करें तो यह भी बहुत ही अच्छी होने वाली है क्योंकि इसमें आपको 5500 MAH का बैटरी सेटअप दिया गया है। इस बैटरी बैकअप के लिए आपको 15 वाट का चार्जर मिलेगा जो फास्ट चार्जिंग के साथ मोबाइल को मात्र 1 घंटे में ही फुल चार्ज कर सकता है।
वीवो Y19e अन्य जानकारी
वीवो Y19e के इस विशेष फोन से संबंधित अन्य जानकारी निम्न प्रकार से है :-
- इस फोन में अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो यह आपको 6.74 सेंटीमीटर मिलने वाली है।
- फोन की डिस्प्ले एचडी क्वालिटी के साथ दी जाएगी।
- यह फोन अपने ग्राहकों के लिए स्मूथ वर्चुअल का अनुभव करने वाला है।
- यह फोन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से मार्केट में उपलब्ध है।
- वीवो के इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे एप्स पर देख सकते हैं।
वीवो Y19e के इस फोन की कीमत
जैसा कि हमने शुरुआत में ही बताया था कि वो का यह फोन बहुत ही फ्रेंडली बजट के साथ ग्राहकों के लिए दिया जाने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत 7499 रुपए होने वाली है। इसके अलावा कुछ अलग-अलग स्थान या दुकानों पर कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस फोन की पुस्तक कीमत फ्लिपकार्ट से जाने और यहीं से इसे ऑर्डर कर सकते हैं।